Sonbhadra News – अनपरा में जिला संविदा श्रमिक यूनियन की बैठक में श्रम कानूनों के उल्लंघन और मजदूरों के भुगतान में देरी पर चिंता जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि कंपनियां नियमानुसार फाइनल भुगतान नहीं कर रही हैं और जनवरी का…

अनपरा, संवाददाता। जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू की एक महत्वपूर्ण बैठक काशी मोड़ कार्यालय पर देर शाम हुई। बैठक में कई कम्पनियों के श्रम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर कड़ी नाराजगी जताई गयी। वक्ताओं ने कहा कि समय से भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, जो कम्पनियों का दो तीन साल बाद काम समाप्त हो रहा है वे कम्पनियां नियमानुसार फाइनल भुगतान नहीं देना चाह रही है। ऐश हैंडलिंग डीटीपीएस में काम करा रही कम्पनियों में जिसमें करीब 90 मजदूर काम कर रहे हैं जिसमें आधे मजदूरों का भुगतान अभी भी जनवरी का बकाया है। ऐसे कई कम्पनियां मजदूरों का शोषण कर रही है। जिला संविदा श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने अनपरा प्रबंधन से अपील करते हुए कहा कि कानूनन महीने के सात तारीख तक भुगतान होना चाहिए, लेकिन होली के त्योहार को देखते हुए हर मजदूर का भुगतान अनपरा प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने ने कहा कि चाहे निजी क्षेत्र हो या सरकारी 12 घंटे काम कराकर 8 घंटे का भुगतान करना यह गैर कानूनी है। मजदूर उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। पत्रक देने के बावजूद समस्या का सामाधान नहीं हो रहा है। यहां तक कि अनपरा तापीय परियोजना में उर्जा राज्यमंत्री के हस्तक्षेप पर बनी कार्यवर्त को भी संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। कानून के राज में यह बड़ा सवाल है। होली बाद बैंठक कर आन्दोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस मौके पर अनिल कुमार, पिन्टू कुमार, धीरज कुमार रोशन, चन्द्रेव, गौतम, दीपक, संतोष, शंभूनाथ, रामकेवल, पप्पू, राम नरेश आदि मौजूद रहे।