Sonbhadra News – उत्तर प्रदेश पेशनर्स कल्याण संस्था का द्विवार्षिक अधिवेशन राबर्ट्सगंज में आयोजित हुआ। नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ, जिसमें राधेश्याम शर्मा अध्यक्ष और ई. अभय नारायण सिंह मंत्री निर्वाचित हुए। पेशनरों…

सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पेशनर्स कल्याण संस्था का द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को राबर्ट्सगंज के लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में आयोजित किया गया। जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा और जिला मंत्री ई. अभय नारायण सिंह को निर्वाचित किया गया। वहीं नंद कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीनाथ विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष तथा डा. केके सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन महामंत्री चौधरी मंत्री मिर्जापुर और डीएन प्रसाद विश्वकर्मा प्रांतीय अध्यक्ष की देखरेख में हुआ। इस दौरान पेशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि राशिकरण 10 वर्ष आठ माह किया जाए। इसके साथ ही 65 वर्ष, 70 वर्ष और 75 वर्ष से उपर के पेंशनरों को क्रमश: 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत तथा 15 प्रतिशत किया जाए। इस मौके पर ई. राधेश्याम सिंह, ई. राधेश्याम द्विवेदी, राजेन्द्र प्रसाद, च्द्रिरका प्रसाद आदि मौजूद रहे।