शाहनवाज, देवोलीना और पारस।
स्टार प्लस के शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम हैं। एक्ट्रेस की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ अपडेट साझा करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। फिलहाल एक्ट्रेस ने अभी अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन उनकी कई झलकियां दिखा चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अपने बेटे और अपनी इंटरफेथ शादी को लेकर बात की और बताया कि किस तरह की चुनौतियां का सामना करती हैं। उन्होंने बताया कि इस शादी के लिए परिवार को तैयार करना आसान नहीं रहा। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी बताया कि उनका बेटा किस धर्म की ओर झुकाव रखेंगा।
बेटे को ये सीख देंगी देवोलीना
पारस छाबड़ा के साथ हाल ही में हुई बातचीत में देवोलीना से इस बारे में पूछा गया और देवोलीना ने इसका शानदार जवाब दिया। ‘साथ निभाना साथिया फेम’ एक्ट्रेस से बात करते हुए पारस ने पूछा, ‘अब्दुल या राम, आपका बेटा बड़ा हो के क्या बनेगा?’ हंसते हुए देवोलीना ने जवाब दिया, ‘इंडियन बनने वाला है, टोटल इंडियन, भारतीय बनने वाला है।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत ही खूबसूरत कॉन्सेप्ट है, अगर हम बोलते हैं न कि एक लाइफस्टाइल जीने के लिए आपको एक धर्म चाहिए, लेकिन एक बच्चे को अगर, दोनों धर्म से अच्छी चीज मिल रही है, वो अच्छा सीख रहा है तो वो एक अच्छा इंसान बनेगा, मुझे लगता है कि इससे अच्छा तो कुछ हो नहीं सकता।’
बेटे खुद तय करेगा अपना धर्म
अभिनेत्री आगे कहती हैं कि उनका बेटा बड़ा होने के बाद इस बारे में अपनी पसंद बना सकता है। ‘हर किसी को अपना एक फैसला लेने का हक होता है। मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि मेरे बच्चे को लेके क्यों मैं अपना धर्म उसपर थोपूं? या फिर क्यों शान अपना धर्म उसके ऊपर थोपें? जब वो सोचने समझने वाला हो जाएगा, दोनों ही धर्म की खूबसूरती को वो देखने वाला है। मैं घर पर पूजा करती हूं वो भी देखने वाला है, शान नमाज पढ़ते हैं, मस्जिद जाते हैं, वो भी देखने वाला है।’
देवोलीना ने की थी शाहनवाज से शादी
बिग बॉस 13 फेम ने फिर भगवान के ‘एक’ होने पर जोर दिया और कहा कि उन्हें बस अलग-अलग नाम दिए गए हैं। अभिनेत्री ने कहा कि सर्वोच्च शक्ति एक है। हालांकि कुछ लोग उन्हें ‘अल्लाह’ के नाम से जानते हैं, कुछ ‘राम’ के नाम से और कुछ ‘जीसस’ के नाम से। अनजान लोगों के लिए बता दें कि देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को अपने पति शाहनवाज से शादी कर ली है। देवोलीना और शाहनवाज ने कोर्ट मैरिज का विकल्प चुना। अभिनेत्री ने दिसंबर 2024 में बेटे को जन्म को दिया है और इन दिनों मदरहुड के मजे ले रही हैं। एक्ट्रेस ने इस बातचीत के दौरान ये भी बताया कि वो अपने पति को प्रेमानंद महाराज के वीडियो भेजा करती हैं, जिससे काफी कुछ सीखने को मिलता है।