Sonbhadra News – सोनभद्र में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 260 मरीजों को दवा वितरित की गई और गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार, जुकाम, और…
सोनभद्र, संवाददाता। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 260 मरीजों को दवा का वितरण किया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की भी जांच की गई। राबर्ट्सगंज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की तरफ से 28 मरीजों को जांच कर दवा दी गई। सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज सबसे अधिक आए थे।
सदर विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन रविवार को साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य शिविर मेले में 82 महिला पुरुष व बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर के दवा वितरण किया गया। सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के पहाड़ी ग्रामीण इलाकों के हर सप्ताह गरीब निरीह महिला पुरुष बच्चे नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एएच, ब्लड जांच, सुगर, एचआइवी, टाइफाइड, एमपी, डेंगू, जांच करा कर दवा प्राप्त करने से नीम हकीम झोलाछाप डाक्टरों के शोषण शिकार से अब बच रहे हैं। जिला चिकित्सालय से आए अनुभवी चिकित्सकों में डाक्टर सतीश कुमार, अखिलेश राय एलटी, मनीष कुमार एलटी, एचवी सुनीता विश्वकर्मा, एएनम सितारा, राजेश कुमार आदि थे।
खलियारी प्रतिनिधि के अनुसार: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित सिंह ने बताया कि मेला में कुल 150 मरीजों को दवा वितरण किया गया। जिसमें अधिकांश मरीज बुखार, खांसी, सुगर से संबंधित मरीजों का इलाज किया गया है। गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि हमारे यहां कुल नौ महिलाओं का वजन, बीपी, एचबी, एचआईवी का जांच कर उन्हें आयरन व कैल्सियम की दवा दी गई। मेला में लैब टेक्नीशियन पवन कुमार ने बताया कि कुल 22 मरीजों का मलेरिया, टाइफाइड, सुगर का जांच हुआ है। आरोग्य मेला में क्षेत्र के खलियारी, बिहार, बलियारी, पड़री, रायपुर, तेंदुआ, सुअरसोत, मांची, नगवां, दरमा, करही आदि गांवों से मरीज इलाज कराने आए थे। इस मौके पर मेला में सीएचओ सुनीता यादव, फार्मासिस्ट अनूप कुमार आदि थे।