Sonbhadra News – ओबरा के परियोजना कॉलोनी के पास खैरटिया रोड पर शनिवार शाम को कूड़े के ढेर में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन स्थानीय लोगों ने कचरे को दूर हटाने की मांग की है। आग से जहरीले धुएं ने…

ओबरा। हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के परियोजना कॉलोनी के पास खैरटिया रोड से सटे कूड़े की ढेर में शनिवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने की घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगो का आरोप था कि कई बार रहवासी इलाके से कूड़े को दूर स्थानांतरित करने की मांग की जा चुकी हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आग की घटना से जहरीले धुएं का गुब्बार लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा हैं। रहवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि कई वर्षों से रहवासी इलाके में कचरा फेंका जा रहा है, जो गलत है। ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने बताया कि रिहायशी इलाके के पास कूड़ा कचरा फेंकना ठीक नहीं है। आग लगने से जहरीली गैस निकलती रही है। जिससे आस पास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।