Barsana Holi Pics: मथुरा-वृंदावन की होली यानी ब्रज की होली दुनियाभर में प्रसिद्ध है. मथुरा में फाग उत्सव का प्रारंभ वसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो गया है. ब्रज की होली में राधारानी के महल की लड्डू होली, गोकुल की छड़ीमार होली, रावल का हुरंगा, होलिका दहन और रंगों की होली प्रसिद्ध है. आज वृषभानु दुलारी राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना की रंगीली गली में पूरी मस्ती और हंसी-ठीठोली भरी होली खेली गई. हर कोई परंपरा के रंगों से रंगा हुआ था. मथुरा के बरसाने में लठमार होली भी खेली गई. आइए तस्वीरों में देखते हैं होली के रंगों में सराबोर राधा रानी का बरसाना…
Source link