Last Updated:
UPPSC PCS Mains 2024 Registration: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक uppsc.up.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC PCS Main 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
UPPSC PCS Mains 2024 Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य, उच्च अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो कोई भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इस वर्ष 15,066 उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेंगे. उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppsc.up.nic.in/ के जरिए भी UPSC पीसीएस मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 28 फरवरी 2024 को जारी किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में किया गया था.
UPPSC PCS Mains 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
UPPSC PCS की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
‘विज्ञापन संख्या A-1/E1/2024 के लिए ऑनलाइन विवरण भरें’ लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन करें और अपना एजुकेशन, संपर्क विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.
UPPSC PCS Mains 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के सर्टिफिकेट
अन्य शैक्षणिक योग्यता संबंधी सर्टिफिकेट
आयोग द्वारा निर्दिष्ट आकार में प्रमाणित डॉक्यूमेंट्स
UPPSC PCS एग्जाम का फॉर्मेट
UPPSC परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. इसमें निम्नलिखित शामिल है.
प्रीलिम्स परीक्षा: इसमें दो पेपर होते हैं.
जनरल स्टडी पेपर 1
UPPSC CSAT पेपर (पेपर 2)
मुख्य परीक्षा: इसमें कुल आठ पेपर होते हैं, जिनमें जनरल हिंदी, जनरल अंग्रेजी और जनरल स्टडी के विभिन्न पेपर शामिल हैं.
इंटरव्यू: मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा.
ये भी पढ़ें…
JEE में हासिल की 30वीं रैंक, फिर IIT से B.Tech, MS, अब अमेरिका में कर रहे ये काम
NCERT में बिना लिखित परीक्षा पाएं नौकरी, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बेहतरीन है मंथली सैलरी
March 09, 2025, 18:18 IST