Last Updated:
AIIMS Gorakhpur MBBS Fees: किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट पास करना जरूरी है. अच्छी रैंक के बावजूद कई स्टूडेंट्स ज्यादा फीस की वजह से एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन नहीं ले पाते हैं. एम्स गोरखपुर को यूपी …और पढ़ें
AIIMS Gorakhpur MBBS: एम्स गोरखपुर देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों में शामिल है
हाइलाइट्स
- एम्स गोरखपुर यूपी का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज है.
- एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस की फीस सिर्फ 5293 रुपये है.
- एम्स गोरखपुर में 125 सीटों पर एडमिशन होगा.
नई दिल्ली (AIIMS Gorakhpur MBBS Fees). एमबीबीएस देश के सबसे महंगे कोर्सेस में से एक है. निजी मेडिकल कॉलेज की फीस करोड़ों में होती है. ज्यादातर स्टूडेंट्स लोन लेकर एमबीबीएस की पढ़ाई करते हैं. अगर आप एमबीबीएस करना चाहते हैं लेकिन फीस की वजह से दूसरे करियर ऑप्शन पर नजर डालने लगे हैं तो जरा ठहर जाइए. यूपी के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से आप कुछ हजार में ही एमबीबीएस की डिग्री ले सकते हैं. इसका नाम है एम्स गोरखपुर.
एम्स गोरखपुर यूपी का सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज है (Cheapest MBBS College). इसकी गिनती देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों में भी की जाती है. कम फीस की वजह से ज्यादातर स्टूडेंट्स इसी में एडमिशन लेने की कोशिश करते हैं और इसीलिए यहां कॉम्पिटीशन का लेवल ज्यादा रहता है. एम्स गोरखपुर से सिर्फ 5,293 रुपये में एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं. जानिए यूपी के इस सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा और बीच में कोर्स छोड़ने पर क्या होगा.
AIIMS Gorakhpur Admission: 125 सीटों पर होगा एडमिशन
एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस की कुल 125 सीटें हैं (AIIMS Gorakhpur MBBS Seats). एम्स गोरखपुर में एडमिशन के लिए 31 दिसंबर 2025 तक 17 साल की उम्र होना अनिवार्य है. इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 31 दिसंबर 2008 या उससे पहले होना चाहिए. इसके अलावा 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. कैंडिडेट के पास 12वीं में अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषय होने चाहिए. एम्स गोरखपुर में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट का प्रावधान है.
एम्स गोरखपुर एडमिशन और फीस स्ट्रक्चर का नोटिफिकेशन
AIIMS Gorakhpur Eligibility: मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़ने पर क्या होगा?
नीट यूजी में 600 या उससे ज्यादा नंबर होने पर एम्स गोरखपुर में दाखिला मिल सकता है. हालांकि नीट यूजी कटऑफ (NEET UG Cutoff) के हिसाब से नंबर कम, ज्यादा भी हो सकते हैं. एम्स गोरखपुर में एडमिशन के समय कैंडिडेट को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. कोर्स खत्म होने के बाद ही ये डॉक्यूमेंट वापस मिलेंगे. अगर कोई कैंडिडेट बीच में एमबीबीएस कोर्स छोड़ता है तो उसे 5000 रुपये का भुगतान करना होगा.
AIIMS Gorakhpur Fees Structure: एम्स गोरखपुर फीस स्ट्रक्चर
एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस की फीस इतनी कम है कि इसके लिए लोन लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों की फीस लोन लेकर ही चुकाई जाती है. एम्स गोरखपुर में दाखिले और फीस से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स मेडिकल कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर भी चेक कर सकते हैं. नीचे टेबल में देखिए एम्स गोरखपुर एमबीबीएस फीस स्ट्रक्चर.
फैक्टर | फीस |
रजिस्ट्रेशन फीस | 25 रुपये |
हॉस्टल का किराया | 990 रुपये |
कॉशन मनी | 100 रुपये |
रीक्रिएशन फीस | 220 रुपये |
ट्यूशन फीस | 1350 रुपये |
पॉट फंड | 1320 रुपये |
लैब चार्जेस | 90 रुपये |
बिजली बिल | 198 रुपये |
हॉस्टल सिक्योरिटी (रिफंडेबल) | 1000 रुपये |
टोटल फीस | 5293 रुपये |
यह भी पढ़ें- ये हैं देश के टॉप 50 मेडिकल कॉलेज, 1 में भी मिल गया एडमिशन तो सेट होगी लाइफ
March 09, 2025, 15:41 IST