Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Success Story: यूपी के सुलतानपुर की मेकअप आर्टिस्ट सुरभी शर्मा कई अवार्ड जीत चुकी हैं. उनका बचपन का सपना कुछ और था लेकिन बाहरी प्रभाव और परिस्थितियों की वजह से उनका मेकअप आर्टिस्ट बनना पड़ा. उन्होंने बताया कि …और पढ़ें
मेकअप आर्टिस्ट सुरभी शर्मा
हाइलाइट्स
- सुरभि शर्मा बनीं फेमस मेकअप आर्टिस्ट.
- मां के सपोर्ट से सुरभि ने पाया मुकाम.
- सुरभि ने कई अवार्ड जीते, सैलून भी खोला.
सुलतानपुर: कहते हैं अगर मन में दृढ़ संकल्प हो और कुछ कर गुजर जाने का जुनून हो तो संसाधन का अभाव सफलता में बाधक नहीं बनते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ सुलतानपुर की रहने वाली 23 वर्षीय सुरभी शर्मा के साथ हुआ. बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ गया, लेकिन मां ने पाल पोष कर बड़ा किया और सुरभी को इस लायक बनाया कि आज सुरभी सुलतानपुर में एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बनकर उभरी हैं. वह खुद का व्यवसाय शुरू कर पैसे के साथ-साथ नाम भी कमा रही हैं.
सपने से इतर बन गई मेकअप आर्टिस्ट
बीकॉम की छात्रा रह चुकी सुरभी शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनका बचपन का सपना कुछ और था, लेकिन बाहरी प्रभाव और परिस्थितियों की वजह से उनका मेकअप आर्टिस्ट बनना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनके इस काम में उनके परिवार का काफी सपोर्ट रहता है. सुरभी का मानना है कि परिवार के ही बदौलत वह इस मुकाम पर पहुंची हैं.
लड़कियों के लिए समाज का नजरिया है अलग
प्रायः यह देखने को मिलता है कि भारतीय समाज में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जब कोई लड़की समाज से निकलकर कुछ करने की कोशिश करती है तो उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कुछ इसी तरह सुरभी को भी लोगों के ताने सुनने को मिले. बहुत लोगों ने डिमोटिवेट करने की कोशिश की, लेकिन सुरभी ने इन बातों पर ध्यान न देकर अपने काम पर ध्यान दिया. उनका मानना है कि लड़कियों के लिए आज भी भारतीय समाज बहुत कम ही परसेंट सकारात्मक सोचता है.
प्रशिक्षण भी देने का करती हैं काम
सुरभी अपने इस मेकअप की कला को अन्य लड़कियों में भी हस्तांतरित कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने एक सैलून खोल रखा है. जहां वह महिलाओं का मेकअप करती हैं. वहीं, पर वह अन्य लड़कियों को मेकअप का प्रशिक्षण भी देती हैं. इसके अलावा सुरभी फ्रीलांसिंग के तौर पर ब्राइडल मेकअप का भी काम करती हैं. जिसकी शुरुआत वह 5000 रुपए से करती हैं.
मिल चुके हैं कई अवार्ड
मेकअप की दुनिया में सुरभी शर्मा ने सुलतानपुर जिले में अच्छा नाम कमा लिया है, जिसकी वजह से उन्हें जिला और प्रदेश स्तर पर कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं, जिसमें एयर ब्लैक ब्यूटी क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र, इंडिया आइकन अवार्ड 2024 शामिल है.
Sultanpur,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 07:19 IST