Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल किया जाता है. इस वर्ष भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें रोपवे में फंसे हुए लोगों को निकाला गया.
मॉक ड्रिल
मिर्जापुर: रोपवे पर बैठते ही आपके मन में ख़्याल आता होगा कि अगर यह रास्ते में फंस गया, तो क्या होगा. कई बार बीच में रोपवे फंस जाने से कई घटनाएं भी हुई हैं. रोपवे में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मॉक ड्रिल करती है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित अष्टभुजा रोपवे में फंसे हुए श्रद्धालुओं को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल किया. एनडीआरएफ की टीम ने रोपवे में फंसे हुए भक्तों को बाहर निकाला.
महाकुंभ मेले में मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की संख्या बढ़ी है. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल करके गंडोला में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार किया. एनडीआरएफ वाराणसी की करीब 20 सदस्यीय टीम अष्टभुजा रोपवे के पास पहुंचकर मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल के तहत पहले मेडिकल कैम्प बनाया गया था. इसके साथ ही एम्बुलेंस की भी तैनाती रही. एनडीआरएफ की टीम ने रोपवे तार में रुके हुए तीन गंडोला में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलवाया.
रोपवे से उतारकर किया गया उपचार
तार व अन्य उपकरण के माध्यम से एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा. नीचे उतारने के बाद तत्काल हेल्थ कैम्प में उपचार किया गया और हालत गंभीर होने पर तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया. मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ कर्मियों के हैरतअंगेज रेस्क्यू को देखकर सभी ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. मदद के लिए एनसीसी व अन्य टीम भी मौजूद रही.
हर वर्ष मॉक ड्रिल का होता है आयोजन
एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि अष्टभुजा में रोपवे का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल किया है. मॉक ड्रिल के माध्यम से कैबिन में फंसे हुए लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व अन्य टीम भी मौजूद रही. हर वर्ष एनडीआरएफ की टीम मॉक ड्रिल करती है. उसी क्रम में इस वर्ष भी मॉक ड्रिल किया गया, ताकि आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.
Mirzapur-cum-Vindhyachal,Mirzapur,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 17:17 IST