Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Bareilly News: बरेली में सब इंस्पेक्टर इशरत अली खां को 11 बार पनिशमेंट और 3 बार सैलरी कटौती के बावजूद सुधार न होने पर जबरन रिटायर किया गया. इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य नकारा पुलिसकर्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बरेली में दरोगा इशरत अली खां को जबरन रिटायर किया गया
- इशरत अली खां पर 11 बार दंडात्मक कार्रवाई हुई
- पुलिस विभाग में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर एक्शन जारी
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. उत्तर प्रदेश पुलिस में इन दिनों 50 साल से ऊपर के भ्रष्ट, नकारा कामचोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन जारी है. ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जा रहा है. बरेली में ऐसे ही एक सब इंस्पेक्टर इशरत अली खां को जबरन रिटायर किया गया. इशरत अली खां को कई बार चेतावनी दी गई और दंडात्मक कार्रवाई भी हुई, लेकिन उसके रवैये में कोई सुद्धार नहीं आया. जिसके बाद आईजी बरेली डॉ राकेश सिंह ने एक्शन लेते हुए जबरन रिटायर कर दिया. दरोगा इशरत अली खां के खिलाफ हुए इस एक्शन से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक एसएसपी बरेली ने आईजी डॉ राकेश सिंह से इशरत अली खां को जबरिया रिटायर करने की संस्तुति की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आईजी बरेली ने इशरत अली खां की पुलिस सेवा समाप्त कर दी गई. बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने दरोगा इशरत अली को कई बार चेतावनी भी दी थी. कई बार दंडात्मक कार्यवाही भी की गई, सब इंस्पेक्टर इशरत अली खां की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ.
तीन बार वेतन कटौती
इस दौरान दरोगा इशरत अली की तीन बार वेतन कटौती भी की गई और 11 बार उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. इशरत अली खां पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग के ऐसे भरष्ट और नाकारा पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कई नया पुलिस कर्मियों पर भी एक्शन हो सकता है.
Bareilly,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 12:36 IST