Last Updated:
सोशल मीडिया पर महाकुंभ पहुंचा एक स्पेशल ट्रैक्टर काफी चर्चा में है. इस ट्रैक्टर की खासियत इसके टायर और इसकी कीमत है.
जब से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हुआ है, तबसे इस आयोजन ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है. कभी मेले में आए अनोखे बाबाओं की वजह से तो कभी किसी अन्य वजह से इसकी चर्चा हो रही है. जहां मेले में माला बेचने वाली लड़की भी वायरल हो गई तो वहीं जब एक बहु को अपनी सास के लिए रोते देखा गया, तो वो खबर भी सुर्ख़ियों में आ गई. इस बीच अब इस मेले में दौड़ रहा एक ट्रैक्टर चर्चा में है.
आपने आजतक कई तरह के ट्रैक्टर्स देखे होंगे लेकिन महाकुंभ का ये ट्रैक्टर सबसे जुदा है. इसकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. जैसे ही ये ट्रैक्टर सड़कों पर निकलती है, लोगों की नजरें इसे घूरने लगती है. इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत इसके टायर हैं. इसमें लगे टायर दरअसल हवाई जहाज के हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने. अपनी कीमत और टायर की वजह से ये ट्रैक्टर चर्चा का विषय बन गया है.
घूमते हैं ट्रैक्टर वाले बाबा
महाकुंभ में कई बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं रमता जोगी बाबा. जिस ट्रैक्टर की हम बात कर रहे हैं, वो इसी बाबा का है. ऐसे में कई लोग उन्हें ट्रैक्टर बाबा के नाम से भी पुकारने लगे हैं. बाबा रमता जोगी महाकुंभ से पहले भी इसी ट्रैक्टर पर बैठकर भारत के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण करते थे. इसी के जरिये वो हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं. महाकुंभ आने के बाद उन्हें ट्रैक्टर बाबा का नाम मिला है.