Last Updated:
Sports News: 17 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का हिस्सा रही बाड़मेर जिले के ओगाला गांव की सोनू गोस्वामी और जाटों का बेरा की सुनीता पिंडेल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को बयां किया है. इनकी बदौलत ही 68 साल बाद राजस्थान टीम…और पढ़ें
खेल प्रतिभा में अपना लोहा मनवाया
पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर की बेटियां वैसे तो हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. शिक्षा ,सामाजिक कार्य के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी यहां की बेटियां खूब नाम कमा रही हैं. पर्याप्त संसाधन व मौकों में अभाव के बावजूद बाड़मेर की लड़कियां हर खेल में अपनी मेहनत और कौशल के दम पर पदक जीत रही हैं.
17 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का हिस्सा रही बाड़मेर जिले के ओगाला गांव की सोनू गोस्वामी और जाटों का बेरा की सुनीता पिंडेल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को बयां किया है. इनकी बदौलत ही 68 साल बाद राजस्थान टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक हासिल किया है.
राजस्थान टीम ने 68 सालों बाद जिता मेडल
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिक्षा विभाग की 17 वर्षीय हैंडबाल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने 68 सालों बाद सिल्वर मेडल का खिताब हासिल किया है. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांव जाटों का बेरा की सुनीता पिंडेल और ओगाला की सोनू गोस्वामी ने राजस्थान की हैंडबाल टीम में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सुनीता और सोनू का बाड़मेर पहुँचने पर ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया है.
राजस्थान की बालिकाओं ने दिखाया दम
सोनू के मुताबिक राजस्थान की टीम ने सेमीफाइनल में गुजरात की टीम को 16-14 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला स्थानीय टीम तेलंगाना से खेला गया. राजस्थान की बालिकाओं ने अपना दमखम दिखाते हुए प्रारंभिक सत्र में तेलंगाना को कड़ी टक्कर दी. अंतिम क्षणों में तेलंगाना ने वापसी करते हुए राजस्थान को 14-12 से हराया है. राजस्थान टीम ने 68 साल के इंतजार को समाप्त कर प्रदेश को सिल्वर पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की है.
Barmer,Barmer,Rajasthan
January 20, 2025, 14:09 IST