रिलेशनशिप को लंबे समय तक निभाने के लिए दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे के ऊपर शत प्रतिशत भरोसा करना चाहिए। लेकिन आज कल चीटिंग के बढ़ते मामलों की वजह से किसी पर भी भरोसा कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। अगर आप भी पता लगाना चाहते हैं कि आपका पार्टनर भरोसे के लायक है या फिर नहीं, तो आपको इस तरह की क्वॉलिटीज पर फोकस करना चाहिए।
समय बिताने के मौके ढूंढना
अगर आपका पार्टनर लॉयल है, तो वो आपके साथ समय बिताने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं देगा। वहीं, अगर आपका पार्टनर चीटिंग कर रहा है, तो वो कभी भी खुद से मिलने का प्लान नहीं बनाएगा। जो व्यक्ति अपने बिजी शेड्यूल में से आपके लिए समय निकाल रहा है, वही आपके साथ रिश्ते को लंबे समय तक निभाने के बारे में सोच सकता है।
छिपाव न रखना
अगर आपका पार्टनर आपके साथ छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बातों को बिना किसी झिझक के शेयर करता है, तो आपका पार्टनर रिश्ते को ईमानदारी के साथ निभा रहा है। अगर आपके पार्टनर के अंदर छिपाव न रखने का गुण मौजूद है, तो समझ जाइए कि आपका पार्टनर लॉयल है। इसके अलावा अगर आपका पार्टनर आपको अपने परिवार के सदस्यों या फिर दोस्तों से मिलवाता है, तो वो आपके लिए सीरियस है। जो शख्स रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है, वो आपको अपने परिवार से मिलवाने से बचने की कोशिश करता रहेगा।
सुख-दुख का साथी
अगर आपका पार्टनर आपके सुख में जलन महसूस नहीं करता और दिल से खुश होता है तो आपका पार्टनर भरोसेमंद है। इसके अलावा अगर दुख के समय में आपको हमेशा अपने पार्टनर का साथ मिलता है, तो लॉयलटी टेस्ट में आपके पार्टनर के पास होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। साथ ही अगर आपका पार्टनर आपको अपने सपनों को पूरा करने के लिए मोटिवेट करता है, तो समझ जाइए कि वो आपसे सच्चा प्यार करता है।