Last Updated:
सुम्बुल तौकीर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में छोटे-छोटे रोल से अपने करियर की शुरुआत की और ‘इमली’ जैसे शो से घर-घर में पहचान बनाई. उन्होंने फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना के साथ भी काम किया है.
हाइलाइट्स
- सुम्बुल ने ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान संग काम किया.
- ‘इमली’ से मिली सुम्बुल को घर-घर पहचान.
- अब ‘काव्या’ में आईएएस का रोल निभा रहीं हैं.
नई दिल्ली: टेलीविजन इंडस्ट्री में कई कलाकार आए, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की, लेकिन उनमें से कुछ ही अपनी पहचान बरकरार रख पाए. सुम्बुल तौकीर ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने न केवल टेलीविजन पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ी. सुम्बुल ने अपने करियर की शुरुआत ‘हर मुश्किल का हल अकबर-बीरबल’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे शोज में रोल प्ले कर के की. इसके अलावा, वह ‘हिंदुस्तान का बिग स्टार’ की कंटेस्टेंट भी रही थीं. सुम्बुल ने ‘आहट’, ‘गंगा’, ‘बालवीर’ और ‘मन में विश्वास है’ जैसे शोज में काम करके अपनी पहचान बनाई.
2016 से 2019 के बीच, सुम्बुल ने ‘वारिस’ और ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ जैसे फेमस शोज में काम किया. लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़ आया अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ से. इस फिल्म में उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए ‘अमाली’ का दमदार रोल प्ले किया.
‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान बने IPS
‘आर्टिकल 15’ 2019 में रिलीज हुई एक क्राइम-ड्रामा फिल्म है, जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. इसमें आयुष्मान खुराना ने आईपीएस अधिकारी अयान रंजन का रोल प्ले किया है. फिल्म भारतीय संविधान के ‘आर्टिकल 15’ से प्रेरित है, जो धर्म, जाति, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव को रोकने की बात करती है. कहानी एक गांव में घटित दो दलित लड़कियों की हत्या और तीसरी के लापता होने के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म समाज में हो रहे जातिवाद, भ्रष्टाचार और अन्याय जैसे मुद्दों को उठाती है. आयुष्मान खुराना का रोल दमदार है, जबकि कुमुद मिश्रा और सयानी गुप्ता जैसे कलाकारों ने कहानी को मजबूत बनाया है.
‘इमली’ ने दिलाई घर-घर में पहचान
2020 में सुम्बुल को टेलीविजन धारावाहिक ‘इमली’ में मेन रोल प्ले करने का मौका मिला. इस शो ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई और इंडस्ट्री में उनके हालात मजबूत कर दिए. सुम्बुल ‘बिग बॉस 16’ में भी नजर आईं और सीजन की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं. इस शो के बाद उन्होंने फिर से टेलीविजन पर वापसी की.