Last Updated:
Handball Competition: जालोर की वीर विरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा नीरज कंवर धानपुर ने अपनी खेल प्रतिभा से जिले का मान बढ़ाया है. नीरज का चयन जय नारायण विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम में हुआ है और वह इस बार जयपुर में आयोजित होने…और पढ़ें
जालोर. जालोर की वीर विरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा नीरज कंवर धानपुर ने अपनी खेल प्रतिभा से जिले का मान बढ़ाया है. नीरज का चयन जय नारायण विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम में हुआ है और वह इस बार जयपुर में आयोजित होने वाली इंटर-यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतियोगिता 14 जनवरी से जयपुर के यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के खेल मैदान में शुरू होगी.
खेल अधिकारी प्रताप सिंह राठौड़ ने की सराहना…
महाविद्यालय के खेल अधिकारी प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि नीरज कंवर अपनी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कहा, ‘यह जालोर के लिए गर्व की बात है कि हमारी बेटी अब बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी’. राठौड़ ने नीरज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी.
‘पूरे जिले के लिए प्रेरणा हैं नीरज’
महाविद्यालय के प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्जवल ने भी नीरज की उपलब्धि पर खुशी जताई, उन्होंने कहा, ‘नीरज कंवर ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों की बेटियां भी बड़े सपने देख सकती हैं और उन्हें पूरा कर सकती हैं. उनके प्रयास न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा हैं.’
चयन होना बड़े सम्मान और जिम्मेदारी की बात
नीरज कंवर शनिवार को जयपुर के लिए रवाना हुईं. नीरज ने अपनी यात्रा से पहले कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान और जिम्मेदारी की बात है. ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगी और उम्मीद है कि मैं अपनी टीम और जिले को गौरवान्वित कर पाऊंगी.’
जालोर में खुशी की लहर
नीरज के चयन से स्थानीय खेल प्रेमियों और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि को जिले की खेल संस्कृति को एक नई दिशा देने वाला बताया. जालोर जैसे छोटे शहरों से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने की नीरज की यह शुरुआत यह संदेश देती है कि यदि समर्पण और मेहनत हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता. उनकी इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.
Jalor,Jalor,Rajasthan
January 13, 2025, 17:09 IST