- January 13, 2025, 23:56 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: एक्ट्रेस गीता बसरा ने सोमवार को लोहड़ी का त्यौहार मनाया. वे नीले रंग की सलवार कमीज और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गीता बसरा ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की है. इस जोड़े की एक बेटी हिनाया हीर है, जिसका जन्म 2016 में हुआ और एक बेटा जोवन वीर सिंह है, जिसका जन्म 2021 में हुआ. मशहूर फिल्म निर्माता फराह खान हाल में गीता बसरा और हरभजन सिंह से मिलने उनके घर गईं. तीनों ने एक मजेदार कॉफी सेशन का आनंद लिया. दिल खोलकर बातचीत के दौरान कपल ने इस बारे में बात की कि उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ था.