Last Updated:
Don’t Talk While Eating : भोजन करते वक्त बात नहीं करने के पीछे कई कारण होते हैं. भोजन के वक्त बोलने से हमारी पचान क्रिया प्रभावित होती है. भोजन को मुंह बंद कर आराम से चबा-चबा कर खाना चाहिए.
हाइलाइट्स
- बचपन से हम सुनते आ रहे हैं कि भोजन करते वक्त हमें बोलना नहीं चाहिए.
- बड़े बुजुर्ग हमेशा कहते हैं कि खाना खाते समय बात नहीं करते.
Don’t Talk While Eating : बचपन से हम सुनते आ रहे हैं कि भोजन करते वक्त हमें बोलना नहीं चाहिए. बड़े बुजुर्ग हमेशा कहते हैं कि खाना खाते समय बात नहीं करते. लेकिन ऐसा क्यों? जब भी ये बात आती है तो सबके जेहन में यह प्रश्न जरूर उठता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर भोजन करते समय क्यों बात नहीं करने की सलाह दी जाती है. बता दें कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपना काम जल्दी-जल्दी निपटना चाहते है. यहां तक कि कुछ लोग भोजन भी जल्दबाजी में करते है, जो कि एक बुरी आदत है. जीवन में कुछ चीजों के लिए नियम निर्धारित हैं. जैसे सुबह जल्दी उठना, रात्रि को जल्दी सोना. इसी तरह भोजन करने के भी नियम हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से क्यों भोजन करते वक्त नहीं बोलना चाहिए.
खाना खाते समय क्यों नहीं बोलना चाहिए?
भोजन करते वक्त बात नहीं करने के पीछे कई कारण होते हैं. जब हम भोजन कर रहे होते हैं, तो हमारे मुंह में लार भोजन के साथ मिल जाती है, जो खाने को पचाने में मदद करती है. लेकिन, जब हम खाना खाते वक्त बोलते हैं तो हवा भी हमारे भोजन के साथ पेट तक चली जाती है. इस कारण से हमारी पाचन क्रिया बाधित होती है. इसलिए कहा जाता है कि भोजन को मुंह बंद कर चबा-चबा कर खाना चाहिए. इसके अलावा जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे शरीर में सांस लेने और भोजन पेट तक पहुंचाने के लिए दो अलग अलग नलियां होती है. श्वास नली से हवा फेफड़े तक पहुंचती है. वहीं, दूसरी नली पेट से जुड़ी होती है, जिसके जरिये भोजन पेट तक पहुंचता है.
यह भी पढ़ें – Sakat Chauth 2025: जीवन में हमेशा रहेंगी खुशियां, सकट चौथ के दिन जरूर दान करें 4 चीजें, बढ़ेगी सुख-समृद्धि!
खाना अटकने का खतरा
खाना खाते समय पेट की नली खुल जाती है. इस नली के जरिये हमारा भोजन पेट तक पहुंचता है. इसी बीच अगर हम बोलते हैं तो श्वसन नली भी खुल जाती है. इससे फिर भोजन श्वसन नली में फंसने का खतरा बना रहता है. अगर भोजन का टुकड़ा श्वसन नली में फंस जाता है तो सांस लेने में परेशानी हो सकती है. इस वजह से मृत्यु होने का भी खतरा बना रहता है. इसलिए भोजन करते समय बोलना नहीं चाहिए.
यह भी पढ़ें – मेघनाथ को प्राप्त था 1 वरदान, जिसके कारण लक्ष्मण ही कर सकते थे उसका वध, यहां पढ़ें रोचक प्रसंग
धार्मिक कारण
सनातन धर्म में अन्न को देवता के रूप में मान्यता प्राप्त है. प्रचलित मान्यता के अनुसार अगर खाना खाते समय बात करते हैं तो इससे अन्न देवता का अपमान होता है. वे आपसे नाराज हो सकते हैं. इसलिए जब भी खाना खाएं बिना बात किए अपना भोजन ग्रहण करें.
January 13, 2025, 15:08 IST