Last Updated:
Potassium Permanganate Benefits: आयुर्वेद ने तमाम ऐसे चीजों की खोज की है जो लोगों की सेहत को दुरुस्त रखने के साथ ही तमाम बीमारियों के इलाज में भी बहुत उपयोगी हैं. शरीर के घाव से लेकर स्किन एलर्जी और फंगल इंफेक्शन सहित पानी फिल्टर करने…और पढ़ें
बागपत: पोटैशियम परमैंगनेट एक चमत्कारी औषधि है. यह स्किन पर होने वाली समस्याओं को तेजी से ठीक करने के साथ स्किन को चमकदार बनाने का काम करती है. इसके इस्तेमाल से शरीर पर किसी भी प्रकार के हुए घाव को तेजी से भरा जा सकता है. स्किन के लिए तो इसे वरदान की तरह माना जाता है. इसका इस्तेमाल पानी को शुद्ध करने में भी किया जाता है. यह पानी की गंदगी को बाहर निकाल कर उसे शुद्ध बनाने का काम करती है. तो आज हम आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर के जरिए इसके फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
आयुर्वेदिक चिकित्सा डॉक्टर राघवेंद्र चौधरी ने Local 18 से बातचीत करते हुए बताया कि पोटैशियम परमैंगनेट चमत्कारी औषधि है. अधिकतर इसका इस्तेमाल पाउडर के रूप में किया जाता है. यह पाउडर के रूप में ही बाजार में उपलब्ध होती है. इसका इस्तेमाल स्किन संबंधित समस्याओं में किया जाता है. यह स्किन को चमकदार बनाने के साथ स्किन से जुड़ी समस्याओं में तेजी से आराम भी देती है. पोटैशियम परमैंगनेट से शरीर के किसी भी प्रकार के घाव को तेजी से ठीक किया जा सकता है. यह स्किन को चमकदार बनाने का काम करती है.
यह सर्दियों के मौसम में गले में होने वाली खराश को भी तेजी से ठीक करने का काम करती है. पोटैशियम परमैंगनेट का इस्तेमाल शरीर पर आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है. शरीर में इसे लेप के रूप में भी लगाया जाता है. जरूरी बात यह है कि इसे किस तरह की बीमारी में कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी होना. ये जानकारी आपके चिकित्सक आपकी बीमारी को देखते बता पाएंगे. उसी आधार पर वो तय करेंगे कि आपको दवा पाउडर रूप में लेना है या उसका लेप लगाने की जरूरत है.