Last Updated:
Bahraich News : सिर से लेकर पैर के दर्द तक हर तरह के तेलों का जानकार होने का दावा
यहां मिलता है केले, लौंग ,इलाइची, समेत,अनेकों तेल!
बहराइच. लखीमपुर जिले के रहने वाले रफीक कई सालों से तरह-तरह के तेल बेच रहे हैं. उनके पास बादाम, केला, लौंग और इलायची समेत अनेकों तेल की वैरायटी है. वे शरीर के विभिन्न हिस्सों के दर्द इन तेलों से ठीक करने का दावा करते हैं.
अगर कीमत की बात करें तो इनके दाम हजारों रुपये तक हो सकते हैं. रफीक के तेलों का कलर भी लाल, हरा, पीला समेत कई रंगों में है. पिछले कई साल से तेल का कारोबार करने वाले रफीक कहते हैं कि वे शरीर के हर दर्द का तेल रखते हैं. सिर से लेकर पैर के दर्द तक हर तरह के तेलों के जानकार हैं.
रफीक कहते हैं कि उनके दिए हुए तेल से दर्द में राहत जरूर मिलती है. उनका कोई एक स्थान फिक्स नहीं है जहां पर रहकर वे तेल बेचते हों. हालांकि वे बहराइच शहर के चौक चौराहों पर घूम-घूम कर तेल बेचते हुए मिल जाएंगे. इन चौक चौराहों में खासतौर पर वे कलेक्ट्रेट कचहरी के पास आपको तेल बेचते हुए नजर आ जाएंगे.
तुरंत राहत
रफीक के अनुसार, केले के तेल का इस्तेमाल दाद, खाज, खुजली में किया जाता है. इसे लगाने से खुजली में तुरंत राहत मिल जाती है. लंबे समय तक इस्तेमाल करने से खुजली खत्म हो जाती है. उनके पास एक आयोडेक्स का भी तेल है, जो दर्द के लिए लाभकारी है. अगर कीमत की बात करें तो उसकी कीमत एक हजार रुपये लीटर है.
रफीक इन तेलों को कुछ खास तरीके से आवाज लगाकर बेचते हैं. जो लोग उनके पास आते हैं, ये उनके हाथ और पैरों में तेल लगाकर दिखाते भी हैं और जिसका कोई पैसा भी नहीं लेते हैं.