मेष : अकारण माता से मतभेद हो सकते हैं. भूमि ,भवन, महान संबंधी क्रय विक्रय में विघ्न आ सकता है. कार्य क्षेत्र में सुख सुविधा में कमी आ सकती है. व्यावसायिक स्थल पर चोरी होने के योग हैं. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा बात अधिक बढ़ने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आने से मन खिन्न रहेगा. व्यापार में किसी सरकारी विभाग के कारण विघ्न का सामना करना पड़ेगा. रोजगार के लिए इधर से उधर भटकना पड़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी के कोर्ट के शिकार हो सकते हैं.
वृषभ : दिन अधिक शुभ एवं उन्नति दायक रहेगा. आप अपने पराक्रम से कार्य क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करने में सफल होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से प्रशंसा एवं सम्मान प्राप्त होगा. विदेश से कोई सूचना आदि प्राप्त होगी. कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी प्रकार से अपने धैर्य को कम न होने दें. नवीन व्यापार शुरू करेंगे. सरकारी नौकरी के बजाए प्राइवेट नौकरी को ढूंढने का प्रयास करें. आपको जल्दी सफलता मिलेगी. कार्य करते समय आपका ध्यान इधर–उधर भटकने से बड़ी धन हानि हो सकती है.
मिथुन : दिन आपके लिए सामान्य रूप से लाभ एवं उन्नति प्रदायक रहेगा. आज अधिक सकारात्मक समय रहेगा. किसी भी प्रकार से अपने धैर्य को बनाए रखें. व्यापार में कोई भी बड़ा निर्णय सोच विचार कर ले. नौकरी में नई जिम्मेदारी मिलेगी. जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. विदेश सेवा से जुड़े लोगों को विशेष सफलता व सम्मान मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. कोर्ट कचहरी के कार्य से जुड़े लोगों को विशेष सम्मान एवं उपहार प्राप्त होंगे.
कर्क : कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में अधीनस्थ से उच्चाधिकारी की हां में हां मिलाते रहे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में मन लगाएं. अपने मन को इधर–उधर न भटकने दें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है. जिस कारण सहयोगियों के मध्य चर्चा होती रहेगी. कार्य क्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य संचालन करना शुभ रहेगा. साझेदारी के रूप में व्यापार करने के योग बन सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार करने से नई आशा की किरण जागेगी. अपने ऊपर अधिक भरोसा रखें. इधर–उधर की बातों में ना उलझे. विरोधियों के साथ सावधानीपूर्वक व्यवहार करें. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.
सिंह : दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्यन में अभिरुचि रहेगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होने का शुभ संदेश प्राप्त होगा. राजनीति में आपको मनचाहा पद प्राप्त होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. व्यापार में आपकी सुख बूझ सेकोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी. बौद्धिक कार्य से जुड़े लोगों को सरकार से लाभ प्राप्त होगा. खेलकूद प्रतियोगिता में आपको कड़ी स्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. परिवार में आपके निर्णय की सराहना होगी. क्रय विक्रय संबंधी कार्य में लगे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी. परिवार अथवा मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भागीदारी करने का अवसर प्राप्त होगा.
कन्या : व्यापार में कोई सफलता मिलेगी. जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. किसी राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों से तालमेल अच्छा रहेगा. व्यापार में सहयोगी बनेंगे. बौद्धिक कार्यों में लगे लोगों को अपने सहयोगियों से विशेष सहयोग व सानिध्य मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी कार्य में अधिक व्यस्त रहेगा. माता से कोई अत्यंत शुभ समाचार मिलेगा. समाज में आपके चरित्र की प्रशंसा चारों तरफ होगी. लोग आपसे निकटता बढ़ाने का प्रयास करेंगे. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा.
तुला : किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. राजनीति में उच्च पद मिलने के योग हैं. व्यापार में आपकी लगन एवं सूझबूझ से अच्छा लाभ एवं उन्नति होने के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिल सकती है. उद्योग जगत से जुड़े लोगों को कोई बेहद शुभ समाचार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में अभिरुचि लेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई मित्र बेहद सहयोगी सिद्ध होगा. भूमि के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में संलग्न लोगों को व्यर्थ बाधा एवं विलंब का सामना करना पड़ेगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को बॉस से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में बढ़–चढ़कर भूमिका अदा करने का अवसर प्राप्त होगा.
Lohri 2025 : कब मनाई जाएगी लोहड़ी? तारीख के साथ जानिए पौराणिक, धार्मिक महत्व और कहानी
वृश्चिक : आपको किसी जोखिम पूर्ण कार्य को करने में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. भवन निर्माण के कार्य में लगे लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति होने का शुभ समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में किसी अधूरे कार्य के संपन्न होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्यों में व्यस्तता अधिक रहेगी. लंबी दूरी की यात्रा व विदेश यात्रा के योग बनेंगे. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने के योग हैं. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी सरकारी योजना में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त होगा.
धनु : कोई महत्वपूर्ण अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग मिलने से मन को सुकून का अनुभव होगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा हानि हो सकती है. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को रोजगार से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण परिजनों के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है. मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए अपने को सामाजिक दायित्व का निर्वाह करें. विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. शत्रु पक्ष की ओर से कोई बड़ी परेशानी आदि होने की संभावना है.
मकर : दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. नवीन उद्योग धंधे को लेकर अधिक व्यस्तता रहेगी. शासन सत्ता में बैठे व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में आय बाधा दूर होगी. किसी पुराने कोर्ट कचहरी के मुकदमे से छुटकारा मिलेगा. सामाजिक कार्य में अपनी सच्ची लगन एवं ईमानदारी से उच्च अधिकारी को अपने कार्य से प्रभावित करने में सफल होंगे. आयात निर्यात विदेश सेवा से जुड़े लोगों को यकायक कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती. है मजदूर वर्ग को रोजगार के साथ सम्मान प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को नौकर चाकर वाहन आदि का सुख मिल सकता है. कारागार में बंद लोगों को कारागार से मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
कुंभ : कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. अपने व्यापार में ध्यान दे. व्यापार में गतिरोध आने से मन खिन्न हो सकता है. विद्यार्थी अध्ययन संबंधित समस्या से परेशान हो सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में उतार चढ़ाव रहेगा. निर्माण संबंधी कार्य की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से दूर होगी. राजनीति में आपके कुशल नेतृत्व की चारों ओर सराहना होगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. भूमि ,भवन आदि के विक्रय में लगे लोगों को अचानक बड़ी सफलता मिल सकती है. सुरक्षा में लगे लोगों का साहस एवं पराक्रम देख दुश्मन के छक्के छूट जाएंगे. विरोधियों एवं गुप्त शत्रुओं से विशेष सावधान रहें. विद्यार्थी वर्गों को शुभ समाचार मिलेगा.
मीन : शुरुआत शुभ समाचार के साथ होगी. महत्वपूर्ण कार्य के संबंध में भागदौड़ करने की आवश्यकता रहेगी. इष्ट मित्रों के साथ कार्य करना लाभदायक रहेगा. बुद्धि विवेक से निर्णय लें. किसी के बहकावे में न आए. लघु यात्राओं पर जाने के योग बनेंगे. संगीत नृत्य,कला में रुचि बढ़ सकती हैं. संपत्ति को लेकर कोर्ट कचहरी में चल रहा है विवाद चल सकता है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय संघर्ष युक्त रहेगा. अध्ययन के प्रति मन में अभिरुचि बन सकती है. अतः इधर उधर की बातों से मन को विचलित न होने दें. पढ़ाई में मन लगाने का पूरा प्रयास करें. धार्मिक कार्य में मन लगेगा. ईश्वर के प्रति विश्वास बढ़ेगा. राजनीतिक में महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 18:17 IST