नई दिल्ली. अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं और साथ में सामान भी है, जिसे बुक कराकर साथ ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सफर शुरू करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ ले. वरना आपको स्टेशन से वापस लौटना पड़ सकता है. नई दिल्ली, प्रयागराज समेत देश के कई रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग नहीं की जा सकेगी. इनके लिए डेट निर्धारित की गयी है, अलग-अलग वजहों पार्सल बुकिंग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है. आप उतना ही सामान लेकर जाएं जितना अपने साथ रख सकते हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली क्षेत्र (यानी नई दिल्ली, दिल्ली जं., हजरत निजामुद्दीन, आनन्द विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला, आदर्श नगर दिल्ली और पटेल नगर) में सभी प्रकार के पार्सल (लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपीएस सहित) पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थाई प्रतिबंध लगाए गए हैं. पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज/पैकिंग से मुक्त रहेंगे. इन सभी स्टेशनों के लिए न पार्सल आ सकेंगे और न ही भेजे जा सकते हैं.
केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान रखने की अनुमति है. इसके अलावा सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी.
यह नियम यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के लिए
यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों (यानी नई दिल्ली, दिल्ली ज०, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला,आदर्श नगर दिल्ली और पटेल नगर) से चलने वाली ट्रेनों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी सहित) पर लागू है और यह दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग/अनलोडिंग के लिए स्टॉपेज वाले अन्य डिवीजनों / क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी लागू होगा
प्रयागराज के कई स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग में प्रतिबंध
महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज स्टेशन से आरंभ होने वाली और अन्य डिवीजनों से शुरू होकर इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली और रुकने वाली गाड़ियों में पार्सल की लोडिंग एवं अनलोडिंग 10 जनवरी से 01 मार्च तक ( कुछ दिन छोड़कर) नहीं हो सकेगी.
तारीख नोट कर लें
प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर समस्त प्रकार के लीज पार्सल यातायात की लोडिंग एवं अनलोडिंग दिनांक 10 जनवरी से 17 जनवरी, 26 जनवरी से 06फरवरी, 09 फरवरी से 15 फरवरी एवं 23 फरवरी से 01मार्च तक प्रतिबन्ध रहेगी.
Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway news, Maha Kumbh Mela
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 13:46 IST