चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जिले का पाठा क्षेत्र हमेशा से जल संकट से जूझता रहा है. अक्सर यहां के लोगों को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल या साइकिल से जाना होता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. केंद्र सरकार की ‘हर घर जल योजना’ ने यहां के लोगों की जिंदगी को बदल के रख दिया है. इससे न केवल पानी की समस्या हल हुई है, बल्कि समय भी बचने लगा है.
इतनी बदली जिंदगी
प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में साफ और सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ‘हर घर जल योजना’ शुरू कराई. इस योजना का लाभ चित्रकूट जिले के पाठा क्षेत्र को भी मिला है, जिससे यहां के गांवों में भी घर-घर पानी पहुंच रहा है. पाठा क्षेत्र के लोग जो पहले पानी लेने दूर-दूर तक जाते थे, अब अपने घरों में पानी पा रहे हैं. यह योजना सिर्फ पानी की समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि इसने लोगों के जीवन को भी बदल दिया है. पहले जहां महिलाओं को गर्मी के दिनों में घंटों तक पानी के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था, अब उन्हें घर में नल से पानी मिल रहा है.
क्या बोली महिलाएं
मानिकपुर पाठा क्षेत्र की महिलाओं ने लोकल 18 से बताया कि सुबह एक घंटा पानी आता है, इससे उन्हें काफी राहत मिली है. इससे न केवल उनका समय बचता है, बल्कि अब उन्हें पानी की खोज में बाहर भटकने की भी जरूरत नहीं है. महिलाओं का कहना है कि इस योजना से उनका जीवन सरल और सुविधाजनक हो गया है. ये योजना न केवल पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है, बल्कि दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों से भी बचाव हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 22:48 IST