- January 06, 2025, 21:50 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
निर्मोही अखाड़े (Nirmohi Akhara) में शारीरिक मजबूती के साथ अस्त्र-शस्त्र सीखना जरूरी था ताकि वे रामभक्तों की रक्षा कर सकें. वैसे वैष्णव संप्रदाय से जुड़े इस अखाड़े के बारे में कहा जाता है कि वो सालों तक इस जमीन पर अपना हक जमाने के लिए लगातार कोशिश करता रहा.