लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. लखनऊ की सुंदरता में चार चांद लगाती है यहां मौजूद कई तरीके के मार्केट. खूबसूरत बाजारों की इसी लिस्ट में शामिल है पत्रकारपुरम मार्केट.
पत्रकारपुरम मार्केट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ और भी पहलुओं के लिए जाना जाता है. इस मौसम में यहां आपको सर्दी से जुड़े सभी कपड़े सस्ते दाम पर मिल जाएंगे. इस वक्त पत्रकारपुरम मार्केट में बर्फीले प्रदेशों में पहने जाने वाले जैकेट्स, स्वेटर्स, ग्लव्स और मफलर आदि सस्ते दाम पर मिल जाएंगे.
इस समय पत्रकारपुरम मार्केट में सर्दी के कपड़ों की बंपर सेल लगी हुई है. यहां आपको जैकेट्स और स्वेटर्स आदि 300 रुपये से शुरू होकर चार हजार रुपये तक मिल जाएंगे. पत्रकारपुरम मार्केट में विंटर वियर से संबंधित सभी कपड़े कम दामों पर उपलब्ध हैं.
A टू Z सारे सामान
पत्रकारपुरम के सहारा प्लाजा में आपको A टू Z सभी सामान आसानी से एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे. पत्रकारपुरम मार्केट में सर्दी के दिनों में बहुत चहल पहल रहती है. गर्मियों के दिनों में भी यहां खूब रौनक होती है. इस मार्केट में लोग शॉपिंग करने के साथ-साथ घूमने भी आते हैं. पत्रकारपुरम मार्केट में आपको पहनने के सामानों के साथ-साथ खाने के भी बहुत सारे आइटम्स मिल जाएंगे.
दूर-दूर से आते लोग
शाम होते ही गोमती नगर वाले यहां खरीदारी करने के अलावा खाने पीने की चीजों का लुफ्त उठाने के लिए चले आते हैं. पत्रकारपुरम के टिक्की कॉर्नर की टिक्की बहुत प्रसिद्ध है. यहां की टिक्की खाने के लिए लोग दूर-दूर से चले आते हैं.
Tags: Life style, Local18, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 23:20 IST