- January 05, 2025, 21:57 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली अभिनेता सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. साइबर क्राइम और उसके खिलाफ लड़ाई पर बनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे अभिनेता रविवार को फैंस के साथ खास पलों को बिताते नजर आए. सूद के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आईं. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, फतेह 10 जनवरी को. अभिनेता वीडियो में वहां जुटे फैंस से कहते नजर आए, “भाई लोग आपको कैसा लग रहा है. फतेह 10 जनवरी को आ रही है, आप लोग तैयार हैं.