झांसी: उत्तर प्रदेश का झांसी शहर स्मार्ट सिटी बन रहा है. यहां कि कई परियोजनाएं पूरी भी हो चुकी हैं. शहरों को स्मार्ट बनाने के पीछे कहीं न कहीं यही उद्देश्य है कि लोगों बेहतर सुविधाएं मिल सकें. लोगों को पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल और सड़क की अच्छी सुविधाएं मिलें. हालांकि, शहरों में व्यवस्थाएं जितनी बढ़ रही है उसी तरह लोग नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं. झांसी में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की बात करें तो बीते वर्ष 2024 में ट्रैफिक विभाग ने 2.5 लाख से अधिक चालान किए हैं. इनमें बिना हेलमेट बाइक चलाने से लेकर बिना सीट बेल्ट कार चलाने और ओवर स्पीडिंग के चालान भी शामिल हैं.
नियमों के उल्लंघन से गई जान
ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों की वजह से शहर में जाम की स्थिति बन जाती है. सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के काटे गए हैं. कई ऐसी सड़क दुर्घटनाए भी हुई हैं जिनमें हेलमेट ना लगाने की वजह से चालक की जान चली गई. हाइवे पर ओवर स्पीडिंग की वजह से भी कई भीषण एक्सीडेंट हुए हैं. लगभग 20 ऐसी सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनका कारण ओवर स्पीडिंग था.
ट्रैफिक नियमों का और कड़ाई से होगा पालन
सीओ ट्रैफिक स्नेहा तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि बीते वर्ष 2.5 लाख चालान किए गए हैं. इस वर्ष और अधिक कड़ाई से ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराया जाएगा. सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा. स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए कैमरों से भी चालान किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते रहें. नगर निगम के साथ मिलकर एक खास प्लान भी तैयार किया जा रहा है. इसे भी जल्द अमल में लाया जाएगा.
Tags: Jhansi news, Local18, Road Safety, Road Safety Tips, Sadak Suraksha Abhiyan, Traffic Alert, Traffic Department, Traffic fines, Traffic Police, Traffic rules
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 21:31 IST