नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment). हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इन्हीं अभ्यर्थियों में कुछ ऐसे भी होते हैं, जो मेहनत के बजाय शॉर्टकट पर भरोसा करते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट में हेराफेरी के कई मामले सामने आ रहे हैं. पिछले साल यूपी पुलिस पेपर लीक होने के बाद यह भर्ती परीक्षा चर्चा में आई थी. इस साल की शुरुआत से दस्तावेजों में गड़बड़ी के मामलों ने लोगों को हैरान कर दिया है.
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए हापुड़ की एक महिला अभ्यर्थी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी सर्टिफिकेट लगा दिया (UP Police Exam). इसका खुलासा डॉक्यूमेंट की जांच के दौरान हुआ. पुलिस नगर कोतवाली में युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में सफल इस महिला अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था और यह उसी में फंस गई.
UP Police Jobs: इंस्पेक्टर ने की शिकायत
यूपी पुलिस में कांस्टेबल की सरकारी नौकरी के लिए अभिलेखों की जांच के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का फर्जी सर्टिफिकेट लगाने का मामला सामने आया. जांच हुई तो यह सच भी साबित हुआ. पुलिस के मुताबिक, गांव झंडा मुर्शदपुर की शिखा चौधरी ने भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया. इंस्पेक्टर मोहन सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह मामले की जांच करवा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के DV/PST केंद्र हापुड़ में दिनांक 03.01.2025 को अभ्यर्थी शिखा चौधरी पुत्री धीरेन्द्र सिंह द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय हापुड़ से निर्गत स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित होने का फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया गया । अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 4, 2025
UP Police Sarkari Result: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया पर दिया अपडेट
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा और प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का सरकारी रिजल्ट 21 नवंबर 2024 को घोषित किया था. चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिसंबर से पुलिस लाइन में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है. यह प्रक्रिया 24 दिनों तक चलेगी. इसके शुरुआती दिनों में महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया. इसके लिए जिला स्तरीय बोर्ड की टीम में पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा विभाग के अधिकारी शामिल हैं. भर्ती बोर्ड ने फर्जीवाड़े की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.
यह भी पढ़ें- UP के इन जिलों में बढ़ गई सर्दी की छुट्टी, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल
Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 09:22 IST