बरहमपुर: ओडिशा के बरहमपुर में चोरों के आतंक का एक हृदयविदारक पहलू सामने आया है । पहले चोर केवल दरवाजे या खिड़की तोड़कर चोरी करते थे, लेकिन अब चोरी के बाद घर में आग लगाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। बरहमपुर के बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र के कलिंगनगर में एक ऐसी ही घटना घटी। चोरों ने एक खाली घर में चोरी की और फिर उसमें आग लगा दी, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत था कि घर में घर के मालिक और उनका परिवार नहीं था।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बैद्यनाथपुर थाना पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। आग शॉर्ट सर्किट से लगी या चोरों ने जानबूझकर लगाई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस और अग्निशमन विभाग दोनों मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं।
घटना के दौरान घर पर नहीं था कोई परिजन
पुलिस अधीक्षक सरवना विवेक एम ने बताया कि घटना के समय घर के मालिक और उनका परिवार मौजूद नहीं था। चोरों ने रात के करीब 1 बजे वारदात को अंजाम दिया। घर के मालिक और उनका परिवार मुंबई में रहते हैं और आम तौर पर आते जाते रहते हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार चोरों ने पहले चोरी की और घर को आग लगा कर चले गए पर हम सीसीटीवी को भी खंगालने की कोशिश कर रहे हैं। सीसीटीवी के अनुसार चोर खाली हाथ गए हैं पर परिवार वालों के मुताबिक उन्होंने कुछ पैसे और वस्तुएं चुराई हैं। हमें पुरानी रंजिश होने का शक है। हो सकता है कि पुरानी दुश्मनी के चलते कुछ लोगों ने ऐसा किया हो। हमने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस तरह की घटनाओं से शहर में चिंता का माहौल है, और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं।
ड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट