लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वैसे तो कई बाजार हैं, लेकिन यहां का एक बाजार सबसे खास और सबसे अनूठा है. ये बाजार आम हो या खास सभी के दिल के करीब है. हम बात कर रहे हैं उस बाजार की जो अवध की शान है. हम बात कर रहे हैं अमीनाबाद मार्केट की, जिसके चर्चे पूरे अवध में होते हैं.
अमीनाबाद मार्केट लखनऊ का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध बाजार माना जाता है. ये लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज से सटी हुई मार्केट है. लखनऊ में किसी भी कोने से आप अमीनाबाद बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं. इस मार्केट में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा खरीदार आते हैं.
अमीनाबाद मार्केट में आपको पहनने-खाने से लेकर सभी जरूरी समान कम और उचित दाम पर मिल जाएंगे. यही कारण है कि यहां खरीदारी करने उत्तर प्रदेश की कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. कई लोग यहां से थोक सामान खरीद कर ले जाते हैं और उन्हें अपनी दुकानों पर फुटकर बेचते हैं.
इस मार्केट में कपड़े 100 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक मिल जाते हैं, जबकि यही कपड़े बाहर बाजार में महंगे दामों पर मिलेंगे. अमीनाबाद बाजार की रौनक दिन में तो रहती ही है, शाम को ये बाजार ठसाठस भर जाता है.
सामान्य दिनों में भी यहां भीड़ होती है, लेकिन शादियों के सीजन में यहां हमेशा हुजूम लगा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शादियों के लिए कपड़े-जूते आदि की खरीदारी यहां कम और सस्ते दाम पर हो जाती है.
इन दिनों अमीनाबाद मार्केट में सर्दियों के कपड़े सस्ते और अच्छे दामों पर मिल रहे हैं. सर्दियों के कपड़े यहां 100 रुपये से मिलने शुरू हो जाते हैं.
Tags: Local18, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 19:56 IST