संभलः उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी में मिली जिस दूसरी बावड़ी की खुदाई को एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने रोक दिया था, उसके भीतर का नजारा खौफनाक है. बावड़ी की खुदाई में दूसरे तल तक पहुंचने पर ASI ने दीवार गिरने के खतरे को भांपते हुए काम रोक दिया था. न्यूज 18 इंडिया की टीम बावड़ी के दूसरे तल पर जा पहुंची. खतरनाक हो चुकी बावड़ी के दूसरे तल पर में ऑक्सीजन में कमी और गर्म धुंआ निकल रहा है.
संभल के चंदौसी में बावड़ी के दूसरे तल का काम रोक दिया गया था. बावड़ी के अंदर कम ऑक्सीजन और गर्म धुंआ निकलने की वजह से काम रोका गया. इसके भीतर से अलग तरह की गंध निकल रही है. संभल के चंदौसी में जिस बावड़ी की खुदाई की जा रही थी, उसके दूसरी मंजिल का काम रोका गया. लक्ष्मणकुंज में बावड़ी की दूसरी मंजिल की खुदाई की जा रही थी.
यह भी पढे़ंः Moradabad News: सपा विधायक से खाली कराया बंगला, सामान हटाने के समय खुद पहुंचे डीएम, यह है वजह
बता दें कि, अचानक गैस निकलने लगी और सभी श्रमजीवी को ASI की टीम ने अंदर की खुदाई से रोक दिया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीमें अब अपनी निगरानी में इसकी खुदाई करेगी, क्योंकि नीचे की दूसरी मंजिल पर इमारत के कई ईंट टूटे हैं. जिसके बाद सावधानीपूर्वक खुदाई होगी. बता दें कि भीतर के हालातों को देखते हुए ASI ने साफ कहा है कि बावड़ी के अंदर जाने में अब खतरा है. अब ASI अपने लोगों से आगे का काम कराएगी.
बताया जाता है कि यह बावड़ी राजा आत्माराम ने बनवाई थी, जोकि लंबे समय से गुमनाम थी. इस पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. ऊपर मलबे के ढेर भी इकट्ठा थे, अब इसकी खुदाई में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसके साथ ही बावड़ी के मामले शिकायत कर्ता कौशल किशोर वंदे मातरम ने कहा कि भी दूसरी मंजिल की खुदाई में दिक्कत आ रही है.
Tags: Sambhal News, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 14:02 IST