पश्चिम चम्पारण. शरीर में कब कौन सा रोग उत्पन्न हो जाए, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं होती है. स्वास्थ्य बिगड़ने की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अधिकांश लोग अपने घरों में अंग्रेजी या होम्योपैथिक दवाइयों को रखते हैं. हालांकि, कई मामले ऐसे भी मिले हैं, जहां आपातकाल की स्थिति में दवाइयों की कमी की वजह से पीड़ितों की स्थिति गंभीर हो जाती है. भविष्य में ऐसी घटना किसी के भी साथ न हो, इसके लिए अनुभवी आयुर्वेदाचार्यों ने कुछ ऐसी जानकारी साझा की है, जो स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक साबित हो सकती है.
पिछले 40 वर्षों से कार्यरत, पतंजलि आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे लोकल 18 को बताते हैं कि स्वास्थ्य से सम्बंधित किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप अपनी किचन में रखी कुछ खास सामग्रियों का उपयोग कर, ज्यादातर समस्याओं जैसे: उल्टी, दस्त, सिर दर्द, पेट दर्द, चक्कर आना, दांत दर्द, चोट लगना, ब्लीडिंग होना इत्यादि का उपचार कर सकते हैं.
किचन में रखे इन मसालों से तुरंत मिलेगी राहत
भुवनेश के अनुसार, कर्पूर, पिपरमेंट, अजवाइन, लौंग, हींग, हल्दी, फिटकरी और नमक ऐसी वस्तुएं हैं, जिनमें कई समस्याओं के निवारण की क्षमता होती है. खासकर यदि इनका उपयोग एक-दूसरे के साथ मिलाकर किया जाए, तो इसके औषधीय गुणों में बढ़ोतरी हो जाती है, जो हमें दर्जनों रोगों में लाभ प्रदान करती है. उदाहरण के लिए यदि आपको किसी कारणवश उल्टी या दस्त होने लगता है और घर में अंग्रेजी दवाई उपलब्ध नहीं है, तो वैसी स्थिति में आप कर्पूर, पिपरमिंट और अजवाइन के मिश्रण का सेवन कर सकते हैं.
शरीर के हर दर्द में लाभप्रद
भुवनेश बताते हैं कि कर्पूर, पिपरमिंट और अजवाइन सत को यदि समान मात्रा में मिलाकर धूप में रख दिया जाए, तो ये द्रव में बदल जाते हैं. अब आप इसे एक डब्बे में रख लें और पेट दर्द, उल्टी, दस्त, सिर दर्द और दांत दर्द इत्यादि समस्याओं में उपयोग करें. ध्यान रहे कि बड़े उम्र के लोगों को 10 बूंद और छोटे उम्र के बच्चों को 5 बूंद का सेवन कराएं. राहत की बात यह है कि एक बार के उपयोग में ही समस्या का समाधान हो जाता है.
चोट लगने पर दर्द का उपचार
चोट लगने की स्थिति में आप तत्काल राहत के लिए हल्दी और चूने के मिश्रण से तैयार लेप का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको हल्दी में हल्का चूना मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है और फिर उसे चोट वाली जगह पर छाप लेना है. आप पाएंगे कि इससे सूजन सहित दर्द की समस्या का भी तत्काल निवारण हो जाएगा.
अत्यधिक ब्लीडिंग से राहत
ठीक इसी प्रकार, यदि आपको किसी कारण वश ब्लीडिंग हो रही है, जो रूकने का नाम नहीं ले रही है, तो ऐसी स्थिति में तवे पर भुनी हुई फिटकरी के चूर्ण का सेवन करना चाहिए. ब्लीडिंग के वक्त आप फिटकरी को तवे पर भुन लें और उसका चूर्ण बनाकर दो चुटकी सेवन करें या फिर भुनी हुई फिटकरी को ब्लीडिंग वाली जगह पर बांध लें. ऐसा करने से तुरंत ब्लीडिंग की समस्या से राहत मिलेगी. इसके अलावा आप दूर्वा के रस का सेवन भी कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Health News, Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 07:40 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.