अयोध्या : हिमाचल, उत्तराखंड समेत हिमालय के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर भारत समेत यूपी में एक बार फिर से गलन बढ़ गई है. अयोध्या में अधिकतम तापमान में भारी कमी दर्ज हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान लुढ़कर 5 सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है. जो सामान्य से 2 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. इसके अलावा दिन के अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज किया गया. शुक्रवार को अयोध्या का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
पूरे जिले में ठंड से जनजीवन बेहाल है. ठंड को देखते हुए अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने 8 वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा. विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. वहीं डीएम चंद्र विजय सिंह ने ठंड के कारण 4 से 14 जनवरी तक 8 वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
जारी रहेगा ठंड का कहर
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा बताते हैं कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान घटकर 12 और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस हो गया था. धूप निकलने के कारण अब और घना कोहरा पड़ने की आशंका बढ़ गई है. फिलहाल अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 13:10 IST