अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 60 बेड का छात्रावास बनकर तैयार हो गया है. अब केवल छात्रावास में फिनिशिंग का काम बाकी रह गया है. मार्च में कार्यदायी संस्था खेल विभाग को छात्रावास हस्तांतरित करेगी. यह छात्रावास हैंड ओवर होने से पहले टीम छात्रावास का निरीक्षण करेगी. छात्रावास में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आने वाले खिलाड़ी ठहरेंगे. अब तक बाहरी खिलाड़ियों को स्कूलों में या किसी धर्मशाला मे ठहरना पड़ता है लेकिन जिले के स्टेडियम में छात्रावास बनने से बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की समस्या दूर हो जाएगी.
इस नए साल 2025 के शरुआत के दिनों मे ही खिलाड़ियों को छात्रावास (हॉस्टल) की सौगात मिल जाएगी. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. जो लगभग पूरा हो चुका है.अभी तक छात्रावास न होने से दूसरे जिलों से आने वाले खिलाड़ियों को विद्यालयों आदि जगहों पर ठहराना पड़ता था. स्टेडियम में 579.63 लाख रुपये से तीन मंजिला छात्रावास बनकर तैयार हो गया है. इसमें 60 बेड होंगे. इस छात्रावास का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड कर रही है. छात्रावास के भूतल में वाहन पार्किंग, वार्डन का आवास होगा. पहली मंजिल पर आठ कमरे और भोजनालय होगा. तो वहीं,दूसरी मंजिल पर 12 कमरे और मनोरंजन हॉल होगा. एक कमरे में तीन-तीन खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी.
जानकारी देते हुए जिला अलीगढ़ क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि छात्रावास बनने से बाहरी खिलाड़ियों को स्कूलों और धर्मशालाओं में नहीं ठहराना पड़ेगा. वह स्टेडियम परिसर में रहेंगे.पहले खिलाड़ियों को स्कूलों और धर्मशालाओं में ठहराया जाता था. इसमें समय और पैसे दोनों बर्बाद होते थे.लेकिन अब नहीं होंगे.मार्च में छात्रावास खेल विभाग को हस्तांतरित हो जाएगा.यह हमारे ज़िलें के लिए गर्व की बात है.हालांकि, इससे पहले टीम छात्रावास की गुणवत्ता की जांच करेगी.और फिर छात्रावास खेल विभाग को मिल जाएगा.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 23:40 IST