भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा को अगर खिलाड़ियों की राजधानी कहा जाए तो इसमें कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी. भीलवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने अपने गांव ,शहर , घर-परिवार का नाम देश और प्रदेश में रोशन किया है. हाल ही में राज्य स्तरीय ओपन सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता चूरू के सरदार शहर में आयोजित की गई. इसमें भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाते हुए 9 मेडल जीते हैं.
नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
जीते गए टोटल 9 मेडल में से तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है. इसके साथ ही आगामी आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के पांच खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है.
अपने नाम किया बालक वर्ग का चैंपियनशिप खिताब
इस प्रतियोगिता में जूडो खिलाड़ीयों ने अपने-अपने भार वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में अपना दबदबा कायम रखा. खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में चैंपियनशिप का खिताब भी भीलवाड़ा के नाम किया है. जूडो कोच चेतन चोबे ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सब-जूनियर वर्ग में श्रीराम व्यायामशाला के जूडो खिलाड़ीयों ने मेडल अपने नाम किये हैं.
मेडलों की लगा दी बौछार
शुभम आचार्य ने 45 किलों में गोल्ड मेडल , राहुल खारोल ने 60 किलों में गोल्ड मेडल , सचिन विश्नोई ने 55 किलों में गोल्ड मेडल , मनिष आचार्य ने 66 किलों में सिल्वर मेडल, वेदिका विश्नोई 32 किलों में सिल्वर मेडल , सलोनी विश्नोई ने 57 किलों में सिल्वर मेडल, कन्हैया लाल तेली ने 40 किलों में ब्रांज मेडल, आरती आचार्य ने 36 किलों में ब्रांज मेडल, रिंकु गुर्जर ने 48 किलो में ब्रांज मेडल जीते हैं प्रभारी व प्रशिक्षक भगवती लाल शर्मा व जगदीश राजोरा रहें हैं.
नेशनल में बनाई अपनी जगह
जिला जूडो संघ के अध्यक्ष व व्यायाम शाला के उस्ताद गिरीराज चोबे ने बताया कि व्यायामशाला पुर के 5 खिलाड़ी का अच्छे खेल पदर्शन के आधार पर नेशनल पर चयन किया गया. दिपांशी खोईवाल , वैदिका विश्नोई , सलोनी विश्नोई , शुभभ आचार्य , राहुल खारोलयह पाचों खिलाड़ी 18 जनवरी को पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान जूडो दल के साथ भाग लेगें.
Tags: Bhilwara news, Gold Medal, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:25 IST