मऊ: यदि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिसकी जानकारी जिला क्रीड़ी अधिकारी डीपी सिंह ने देत हुए बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू 1.50 लाख प्रतिमाह हेतु प्रशिक्षण पर रखे जाने के लिए आवेदन प्रमुख सचिव, खेल, उ0प्र0 शासन द्वारा खेल विभाग के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में 15 खेलों हॉकी, तैराकी, वॉलीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, एवं जूडो के 37 छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 40 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने के सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान की गयी है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगी वरीयता
उक्त प्रशिक्षण हेतु अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक की सेवाएं लेने हेतु खिलाड़ी को अन्तर्राष्ट्रीय खेलों ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चौम्पियनशिप (प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली) में भाग लिया हो, को पात्र माना जायेगा तथा उपरोक्त प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को वरीयता दी जायेगी. इसके अलावा पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी/प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स, विश्वकप/एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, को पात्र माना जायेगा.
इस तारीख तक जमा करें आवेदन
अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक होना आवश्यक होगा. जनपद मऊ के इच्छुक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उपरोक्त आवेदन हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय, मऊ से आवेदन फार्म प्राप्त करके भर कर दिनांक 06 दिसम्बर 2024 से पूर्व जिला खेल कार्यालय में जमा कर दें.
Tags: Local18, Mau news, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 11:24 IST