नई दिल्ली. नये मोबाइल लॉन्च होने के लिहाज से साल 2024 बहुत ही अच्छा रहा.ऐप्पल और सैमसंग के एस सीरीज की बात छोड़ दें तो करीब-करीब सभी ब्रांड्स ने मिड और लोवर मिड सेग्मेंट में अपने हैंडसेट उतारे. ये साल इस लिहाज से भी खास रहा कि इसमें कम दाम में यूजर्स को प्रीमियम फीचर मिले. जैसे कि कैमरा अपग्रेड हुआ और बैटरी भी मजबूत मिली. साल 2024 में कंपनियों ने AI फीचर और बेहतरीन कैमरे पर ज्यादा फोकस किया.
Apple, Samsung, OnePlus, Oppo, Vivo, Xiaomi, Realme और Motorola जैसी कंपनियों ने भारत में कई तरह के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिन्हें लोगों ने खूब खरीदा. लेकिन, इन लॉन्च में से कुछ मॉडल ऐसे हैं जिन्हें खरीदने के बाद यूजर्स को अफसोस हुआ. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है और डिवाइस से जुड़ी समस्याओं को शेयर किया है. आइए साल 2024 के उन हैंडसेट्स पर नजर डालते हैं जिन्हें यूजर्स ने बिल्कुल पसंद नहीं किया. इनमें मौजूद कई नाम आपको चौंका देंगे.
यह भी पढ़ें: बजट फोन के दाम में मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरा वाला ये AI फोन, लोगों ने कहा- ये तो लूट लो
Motorola Edge 50 Pro
इसमें पहला नाम है Motorola Edge 50 Pro का. ये मिड रेंज का फोन है और बहुत सारी खूबियां होने के बावजूद ये फोन यूजर्स को इम्प्रेस करने में चूक गया. इस फोन में p-OLED डिस्प्ले है, IP68 रेटिंग है और 144Hz का रिफ्रेश रेट है. लेकिन यूजर्स को ये फोन खास नहीं लगा और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे कि X पर जमकर इसकी खिंचाई की और इससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया. भले ही कागज पर Moto Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन जोरदार हैं, लेकिन इसे लेकर यूजर्स का एक्सपीरिएंस बिल्कुल अच्छा नहीं रहा.
यूजर्स को इसका कैमरा पसंद नहीं आया. खासतौर से वीडियो के लिहाज से इसका कैमरा फिसड्डी निकला. कुछ यूजर्स ने फोन के बैक साइड पर लगे वेगन लेदर की क्वालिटी को बेकार बताया. इसकी कीमत 30,999 रुपये है और यूजर्स ने इसे बिल्कुल पसंद नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, 15000 से भी कम हुई कीमत
Samsung Galaxy S24 FE
इस लिस्ट में इस नाम की मौजूदगी ने आपको जरूर चौंका दिया होगा. सैमसंग की फ्लैगशिप S24 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन, Galaxy S24 FE भी यूजर्स को खुश नहीं कर पाया. कई यूजर्स ने 54,999 रुपये की कीमत पर अपनी खरीद पर अफसोस जताया. इस स्मार्टफोन में Exynos 2400 प्रोसेसर का डाउनग्रेडेड वर्जन है, जो पहली बार है जब सैमसंग ने अपने फैन एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कम पावरफुल प्रोसेसर का ऑपश्न चुना है. इसका असर ये हुआ कि वैश्विक बाजार में S24 FE की मांग कमजोर हो गई और यूजर्स ने इसके मोटे बेजल के साथ-साथ इसके डिजाइन की भी आलोचना की है. डिवाइस की बैटरी लाइफ को लेकर भी यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की.
Redmi Note 14 सीरीज
रेडमी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. ब्रांड ने बड़े वादों के साथ Note 14 सीरीज को लॉन्च किया था लेकिन यूजर्स को ये पसंद नहीं आया. कंपनी ने कीमतों में भी इजाफा कर दिया. इस फान ने यूजर्स को आकर्षित तो किया, लेकिन पसंद नहीं आया. वहीं रेडमी नोट 5 सीरीज़ ने बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लेकिन नई सीरीज यूजर्स की अपेक्षाओं को पूरा करने में सफल नहीं हो पाई. यूजर्स इसक परफॉर्मेंस पर सवाल उठा रहे हैं.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 08:39 IST