चंदौली जिले में 17 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम होने वाला है. समाज कल्याण विभाग ने लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना का मकसद गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इसके तहत वधू के खाते में 35,000 रुपए, 10,000 रुपए के उपहार और कार्यक्रम के आयोजन पर 6,000 रुपए दिए जाएंगे.
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इच्छुक लाभार्थियों को cmsvy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के दौरान आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करनी होगी. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही लाभार्थियों को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
इन दिन आयोजित होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
राजीव कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को सभी ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होंगे. शादी और निकाह के कार्यक्रम पुरोहित और मौलवियों द्वारा कराए जाएंगे और नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर विदा किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 22:22 IST