चित्रकूट: यदि आप चित्रकूट के रहने वाले हैं और आपकी जानकारी में कटे-फटे होंठ या तालू से जुड़ी समस्या से कोई पीड़ित है तो इसका मुफ्त इलाज हो रहा है. लोग पैसा खर्च होने और अन्य आर्थिक मुश्किलों के चलते इसका इलाज कराने से बचते रहते हैं और लंबे समय तक इस समस्या से पीड़ित रहते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं इसके मुफ्त इलाज के बारे में.
4 जनवरी को लगेगा कैंप
यदि आपके बच्चों को भी कटे-फटे होठ या तालू की समस्या है तो आप मुफ्त में इसका इलाज करा सकते हैं. इसके इलाज के लिए आपका एक रुपये भी नहीं खर्च होगा. चित्रकूट जिले के खोह हॉस्पिटल में 4 जनवरी 2025 को एक विशाल कैंप आयोजित किया जा रहा है जहां इस समस्या का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.
इस उम्र के लोग ले सकते हैं लाभ
यह कैंप राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम टीम और स्माइल ट्रेन संस्था के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप में बच्चों से लेकर 45 साल तक के लोग अपना इलाज करा सकते हैं. जिन लोगों को कटे-फटे होठ या तालू की समस्या है उन्हें यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क इलाज मिलेगा. इस कैंप का उद्देश्य उन लोगों को मदद पहुंचाना है जो इस समस्या से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाते. इस कैंप का हिस्सा बनने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड साथ में लाना होगा ताकि आपकी पहचान सत्यापित की जा सके.
डॉक्टर ने दी जानकारी
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टर पवन सिंह ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में बच्चों के साथ-साथ वयस्क भी आकर अपना इलाज करा सकते हैं. इस कैंप में इलाज की कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. यह पूरी तरह से निशुल्क होगा. यह कैंप उन परिवारों के लिए एक उम्मीद लेकर आया है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी संतानों के इलाज के लिए जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले ही गांव-गांव में सर्वे कर रही है और उन बच्चों को चिन्हित कर रही है जो इस समस्या से जूझ रहे हैं. 4 जनवरी को इन बच्चों का इलाज किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 23:41 IST