Choli Ke Peeche Kya Hai Song: बॉलीवुड गानों की बात ही अलग है. कुछ गाने तो ऐसे हैं कि लोग धुन सुनते ही पूरा गाना गाने लग जाते हैं. लेकिन इन्हीं में से कुछ गाने ऐसे हैं जिनपर विवाद हो जाते हैं. बात इतनी बिगड़ जाती है कि बैन तक लग जाता है. 1993 में कुछ ऐसा ही हुआ. खलनायक फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ रिलीज के साथ ही विवाद का कारण बन गया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 32 संगठनों समेत कई लोगों ने इस गाने पर आपत्ति जताई. लेकिन 1 हफ्ते के अंदर गाने की 1 करोड़ कैसेट बिक गई. आनंद बख्शी ने गाना लिखा था और सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.
जब माधुरी दीक्षित के गाने पर लगा बैन
एक तरफ गाना आग की तरह फैला. तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने विवाद करना शुरू कर दिया. लोगों ने गाने के बोल को गलत बताया. ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन ने भी बैन लगा दिया. दिल्ली के रहने वाले एक वकील ने गाने के विरोध में याचिका भी दायर की. गाने के साथ-साथ फिल्म रिलीज रोकने की भी बातें होने लगी. कोर्ट में मामला पहुंचा तो कोर्ट ने बात नहीं मानी. कोर्ट का कहना था कि गाने कुछ आपत्तिजनक नहीं है.
पीटीआई से बात करते हुए सुभाष घई ने कहा था, ‘लोगों ने चोली के पीछे क्या है गाने को अश्लील कहा था. मेरे लिए ये किसी ट्रेजडी जैसा था. एक बड़ा शॉक. हमने गाने को एक लोक और कलात्मक तरीके से प्रस्तुत किया था. लेकिन जब रिलीज हुआ तो विवाद हो गया.’
चोली के पीछे क्या है
संजय दत्त हो गए थे गिरफ्तार
खलनायक के रिलीज के पहले संजय दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया था. टीम से कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा. 1993 में गैर कानूनी रूप से हथियार (एके-56) रखने का आरोप अभिनेता पर लगा था. इस दौरान मूवी को और हवा मिली. उस जमाने में फिल्म खलनायक ने 24 करोड़ की कमाई की थी.
इसे भी पढ़ें – शाहरुख खान की वो मूवी जिसने 191 करोड़ कमाए, पर फिर भी हुई फ्लॉप, इन 2 सुंदर एक्ट्रेस संग आए थे नजर
लोगों ने दिया खूब प्यार
विवाद चाहे जितना भी हुआ हो, लोगों ने मूवी और गाने को खूब पसंद दिया. आज भी यह गाना खूब सुनने को मिलता है. चोली के पीछे गाने को हाल ही में फिल्म क्रू में एक नए अंदाज में देखा गया. इस बार भी पहले की तरह गाने को खूब पसंद किया गया.
Tags: Bollywood movies, Bollywood news, Local18, Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 17:51 IST