वाराणसी: न्यू ईयर 2025 आने के एक दिन पहले ही धर्म नगरी काशी में पर्यटकों का रेला लग गया है. इस भीड़ के बीच वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी पूरी तरह एक्टिव है. शहर में जाम को नियंत्रण करने के लिए सड़क किनारे गाड़ियों के पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा कई इलाकों में रुट डायवर्जन भी किया गया है. यह डायवर्जन 31 दिसंबर की दोपहर 2 बजे से 1 जनवरी 2025) की रात 10 बजे तक लागू रहेगा.
इन सब के अलावा नए साल पर शराब पीकर सड़को पर हुड़दंग करने वालो से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी. इसके लिए 31 दिसंबर की शाम से ही शहर के 17 जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान ब्रेथ एनलाइजर के जरिए चेकिंग होगी. डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि नए साल पर सड़को पर हुड़दंगियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
इन इलाकों में रहेगा रुट डायवर्जन
लंका स्थित बैंक औफ बडौदा तिराहे से अस्सी की तरफ कोई 4 पहिया या 3 पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. वहीं, शिवाला तिराहा से अस्सी तिराहा आने वाले समस्त वाहनो को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ड कर किनाराम आश्रम के सामने पार्क कराया जायेगा.
भेलूपुर चौराहे से इन वाहनों का हुआ डायवर्ट
भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया और 3 पहिया वाहनों को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा तथा भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की तरफ भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जबकि सोनारपुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के चार पहिया या तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. वहीं, गुरूबाग तिराहा से किसी भी प्रकार के चार या तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.
गौदोलिया की तरफ नहीं जाएंगे ये वाहन
इसके अलावा रामापुरा चौराहा से गौदोलिया की तरफ 4 पहिया वाहनों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं, गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. जबकि बेनिया तिराहे से किसी भी प्रकार के चार या तीन पहिया वाहनों को गिरजाघर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. वहीं, लहुराबीर चौराहा से भी बेनिया की तरह आने वाले मार्ग पर चार पहिया और तीन पहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
मैदागिन जाने के लिए इन चौराहों पर रहेगा प्रतिबंध
मैदागिन चौराहें से किसी भी प्रकार के वाहनों को थाना चौक होते हुए गौदोलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. वहीं, विशेश्वरगंज तिराहा से मछोदरी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनो को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनो को गोलगड्डा तिराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा.
Tags: Happy new year, Kashi City, New year, New Year Celebration, Traffic Alert, Traffic Police, Traffic rules, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:21 IST