नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 18’ में इन दिनों रोमांच पीक पर है. हर बीतते एपिसोड के साथ बिग बॉस 18 फिनाले के करीब पहुंच रहा है और घर में मौजूद हर सदस्य बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस 18 के घर में बीते दिन नॉमिनेशन्स देखने को मिले थे. इन सबके बीच करणवीर मेहरा और चुम दारंग के बीच पिछले एपिसोड में स्टीमिंग रोमांस नजर आया. धीरे-धीरे दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ते दिख रही हैं.
पिछले एपिसोड में दोनों को बिग बॉस 18 के घर में बाथरूम की सफाई का काम मिला था. इस दौरान चुम दारंग कहती नजर आईं कि बिग बॉस से एक्जॉस्ट फैन क्यों बंद किया. दरअसल, जब दोनों बाथरूम की सफाई कर रहे थे तो बिग बॉस ने फैन बंद कर दिया था जिसके बाद चुम चिल्लाने लगीं. वहीं, करणवीर कहते दिखे कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है.
शिल्पा के सामने उगला सच
बाद में, चुम ने शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका अर्जुन के साथ बेडरूम में इस घटना को शेयर किया. अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए चुम दारंग कहती हैं, ‘अभी करण और हम, दोनों बाथरूम साफ कर रहे थे तो एग्जॉस्ट बंद हो गया. कितना इरिटेटिंग है ना? बाथरूम साफ करने घुसे थे. अंदर क्या बात करेंगे?’
चुम ने करण को बाथरूम में किया किस
शिल्पा और श्रुतिका इस बारे में हंसते हुए चुम से पूछते हैं कि क्या उन्होंने करण को बाथरूम में किस किया? श्रुतिका पूछती हैं कि आज करण का बर्थडे है तो इन्होने एग्जॉस्ट फैन बन कर दिया अब तू समझ रही है क्यों? क्या तुमने उसे बर्थडे पप्पी दी? जिसपर चुम ने हामी भरते हुए इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने करण को किस किया.
Tags: Bigg boss, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 08:45 IST