बिहार की राजधानी पटना में चल रहे बापीएससी छात्रों के आंदोलन के बीच एक खबर सामने आई है। आज बीपीएससी परीक्षार्थियों की मुख्य सचिव से मुलाकात हुई। इसके बाद चिराग पासवान ने दावा किया कि यह मुलाकात उनकी वजह से हुई है। चिराग पासवान ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। छात्र हाल में हुई बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर इसे(बीपीएससी 70वीं सीसीई एग्जाम) रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले से बिहार की राजनीति में भी काफी हलचल शुरू हो गई है। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी इस मामले में छात्रों के सपोर्ट में कूद पड़े हैं। इस बीच रविवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और हल्के बल का भी इस्तेमाल किया। प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि उनके हटने के बाद पुलिस का लाठीचार्ज हुआ। जन सुराज के नेता ने कहा, ‘यदि मांग पूरी नहीं हुई तो 2 जनवरी से खुद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा। रात 1 बजे मैं छात्रों के बीच गया था। जब उन्हें कंबल की जरूरत थी। कांग्रेस के दो टुटपूंजिये भी वहां बैठे थे, उन्होंने बहस की थी। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व भी आ जाते हैं।’
तेजस्वी यादव ने साधा निशाना
वहीं, RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर द्वारा गठित जन सुराज पार्टी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने जन सुराज पर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA की ‘बी टीम’ के रूप में काम करने का आरोप लगाया।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी 70वीं सीसीई परीक्षा को 13 सितंबर को राज्य के 912 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इसमें राज्य की राजधानी पटना में कुल 60 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था।