सोमवार को सपा का डेलीगेशन संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचा सपा डेलीगेशन की तरफ से परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई सपा नेता और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर साधा निशाना
संभल. 24 नवंबर को संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों से मिलने समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन सोमवार को मिलने पहुंचा. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में नेता वरोधी दाल लाल बिहारी यादव ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा. समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इस दौरान योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
माता प्रसाद मैंडी ने कहा कि मंदिर और मसजूद में सर्वे के नाम पर छेड़छाड़ क्यों की जा रही हैं. संभल में हुई हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित थी. संभल हिंसा में पांच लोगों की हत्याकी गई. यह हत्या पुलिस के द्वारा की गई है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि मालखाने में रखे असलहे से पुलिस यह काम करती है. इस हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ गलत तरीके से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. घटना वाले दिन वे बेंगलुरु में थे. इस मुद्दे को सपा ने लोकसभा और विधानसभा में भी उठाया है.
सपा सांसद ने खुद को बताया निर्दोष
वहीं लाल बिहारी यादव ने सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर लूट के आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इसी तरह संभल में भी पुलिस जितना उत्पीड़न करना चाहती थी उतना कर रही हैं. यह सरकार के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम हैं. उधर सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे और बिजली चोरी के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारे लोगों के हाथों में पत्थर दिखाया. जबकि वे संविधान के तहत यह सवाल पूछ रहे थे कि मस्जिद का दुबारा सर्वे क्यों किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 15:28 IST