गाजियाबाद. युवक अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहा था. जश्न शुरू होने से पहले उसने केक काटा. कार्यक्रम आयोजित होने वाला था कि उसी समय गश्त कर रही यूपी पुलिस मौके पर पहुंची. युवक से उसका नाम पूछा. इसके बाद गाड़ी सीज कर उसे हिरासत में लेकर थाने आ गयी . युवक ने अपना जुर्म पूछा, पुलिस ने जो बताया, सुनकर वो परेशान हो गया. पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया.
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार 27/28 दिसंबर की रात में थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा गश्त एवं चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान ईस्टन पेरीफेरल पर बने डासना टोल प्लाजा से करीब 300 मीटर दुहाई की ओर एक व्यक्ति नो पार्किंग जोन में कार को हाईवे पर गलत दिशा में खड़ी कर बर्थ-डे केक काट रहा था. इस तरह गाड़ी खड़ी करने से पेरीफेरल पर हाईवे की आशंका बन रही थी.
इस तरह कई हादसे हो चुके हैं
पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने वरुण पुत्र राकेश गम्भीर निवासी रेवती कुंज, थाना हापुड़ देहात बताया. थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त वरुण को गिरफ्तार किया गया तथा MV ACT की धारा-207 के अन्तर्गत वाहन सीज कर दिया गया. अभियुक्त के खिलाफ थाना मसूरी पर धारा-125(1) बीएनएस व 122 MV ACT के मामले दर्ज किया जा रहा है. गौरतलब है कि रांग साइड वाहन चलने की वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल पर कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान चली गयी है. इस वजह से गाजियाबाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लगातार पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. एक्सप्रेसवे और पेरीफेरल पर इस तरह कदम उठाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उनके वाहन सीज करने के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है.
बाद में अपराध स्वीकारा
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकारा कि अपनी कार को लेकर ईस्टन पेरीफेरल पर ओर नो पार्किंग जोन में गलत दिशा में खड़ी करके बर्थ-डे का केक काट रहा था. तभी पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया और गाड़ी को सीज कर दिया.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad Police
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 17:52 IST