महाराजगंज. जिले के महामाया आईटी पॉलीटेक्निक के स्टूडेंट रहे अशोक चौधरी ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की वैज्ञानिक भर्ती में सफलता पाई है. मूल रूप से कुशीनगर जिले के बरवां रतनपुर के रहने वाले अशोक चौधरी ने इसरो सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड एग्जाम में 66 रैंक हासिल की है.
अशोक एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से इसरो में जगह बनाई है. उन्होंने साल 2019 में महामाया आईटी पॉलीटेक्निक महाराजगंज से इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किया और उसके बाद लखनऊ से बीटेक किया. वर्तमान में अशोक आईआईटी तिरुपति से माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स में एमटेक कर रहे हैं.
लोकल 18 से बातचीत में अशोक चौधरी कहते हैं कि वे किसान परिवार से हैं. उनके पिता किसान हैं और मां गृहणी हैं. उनका बचपन भी अपने आसपास के बच्चों के जैसा ही रहा है. हालांकि उन्होंने अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखी. वह बताते हैं कि कोई जरूरी नहीं है कि आप प्रतिदिन आठ-दस घंटे की पढ़ाई करें. यदि प्रतिदिन दो घंटे ही पढ़ रहे हैं तो उसे दैनिक जीवन में बनाए रखें.
अशोक चौधरी बताते हैं कि उनकी शुरुआती पढ़ाई बरवां रतनपुर में ही हुई. डिप्लोमा के लिए वह बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग जगह जाकर पढ़ाई की. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल किया. अशोक की सफलता इस बात का सबूत है कि एक ग्रामीण क्षेत्र से निकलने वाला छात्र भी इसरो जैसे देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान में अपनी जगह बना सकता है.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 15:18 IST