लखनऊ के होटल शरणजीत में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या हत्या के आरोप में 24 साल के युवक अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है की नशीला पदार्थ खिलाकर सभी के हाथों की नशें काटी गई
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में नया साल मनाने आगरा से आए एक परिवार की पांच महिलाओं की निर्ममता से हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक नाका स्थित होटल शरनजीत में मंगलवार देर रात आगरा से आए एक परिवार की चार महिलाओं की हत्या कर दी गई. इस मामले में 24 साल के युवक अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पिता बदर फरार चल रहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस पारिवारिक कलह में हत्या की बात कह रही है.
आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया निवासी बदर अपनी पत्नी, अपने बेटे अरशद और चार बेटियों के साथ 30 दिसंबर को लखनऊ के होटल शरणजीत में ठहरा था. जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की देर रात निवासी अरशद अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) की हत्या कर दी. पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरशद ने अपना गुनाह कबूल किया है, लेकिन वह यह भी कह रहा है कि सभी हत्याएं उसके पिता बदर ने की है. और खुद भी आत्महत्या की बात कहकर वह भाग गया हैं. फ़िलहाल इस सामूहिक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. पिता बदर की तलाश में टीमें भी लगा दी गई है.
नशीला पदार्थ खिलाकर की हत्या
यह भी जानकारी मिल रही है कि हत्या से पहले अरशद ने सभी को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया था. फिर सभी की हाथों की नसें और गर्दन काट दी. सभी शवों पर हाथ और गर्दन पर काटने के निशान भी है. हालांकि पुलिस अभी खुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है. पुलिस का कहना है कि परिवार का मुखिया गायब है. हो सकता है वह भी इस हत्याकांड में शामिल हो. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी.
30 दिसंबर को होटल में रुका था परिवार
जॉइंट सीपी बबलू कुमार ने बताया कि आगरा से आया एक परिवार होटल में रुका था. होटल रिकॉर्ड के मुताबिक परिवार ने 30 दिसंबर को चेक इन किया था. परिवार की पांच महिलाओं की हत्या की गई है. परिवार के एक सदस्य अरशद को गोरफ्तार किया गया है, जबकि मुखिया फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. हत्या की असल वजह परिवार के मुखिया की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगी.
कमरे का नजारा देख पुलिस भी रह गई सन्न
होटल की तरफ से नाका पुलिस को हत्या की सूचना दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर का नजारा देख वह भी सन्न रह गई. पांच महिलाओं के रक्तरंजित शव पड़े थे. मौके से ब्लेड भी बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि ब्लेड से काटकर सभी की हत्या की गई. अधिक रक्तस्राव की वजह से सभी की मौत हुई.
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:08 IST