बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में आज एक पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने पति को प्रेमिका के साथ घूमते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया फिर क्या था, पत्नी का माथा ठनक गया और पत्नी ने उस वक्त पति को तो छोड़ दिया लेकिन प्रेमिका की जमकर कुटाई कर दी. खास बात यह है कि पत्नी का पिछले कुछ दिनों से पति से विवाद चल रहा है, दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. फिलहाल पत्नी और प्रेमिका दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
पति-पत्नी और वो का मामला थाना सुभाष नगर इलाके में मुख्य चौराहे का है. जहां थाना सुभाष नगर इलाके की ही रहने वाली चंचल प्रजापति का अपने पति दानिश प्रजापति से कुछ घरेलू कारणों से विवाद चल रहा है और विवाद के चलते ही चंचल और दानिश इन दिनों अलग-अलग रह रहे हैं. वहीं दानिश की थाना प्रेम नगर इलाके की रहने वाली मनी सक्सेना से अवैध संबंध हो गए और दानिश घरेलू विवाद के चलते पत्नी चंचल को तो भूल गए लेकिन मनी सक्सेना के साथ घूमने लगे.
वहीं आज शाम को पत्नी चंचल ने दानिश और उसकी प्रेमिका मनी सक्सेना को एक साथ घूमते हुए देख लिया. फिर क्या पत्नी चंचल का रौद्र रूप रूप देख पति दानिश तो भाग गया. लेकिन चंचल ने प्रेमिका मनी की जमकर कुटाई कर दी. वहीं मौका मिलते ही मनी ने भी चंचल को दो-चार हाथ रसीद कर दिए. मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे दोनों को अलग किया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चंचल और मनी को अपने साथ थाने ले गई, जहां दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस दोनों की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 22:57 IST