पटना: कभी लव गुरू के नाम से देश भर में प्रसिद्धि पाने वाले प्रोफेसर मटुकनाथ लंबे अंतराल के बाद अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं। पटना विश्वविद्यालय से रिटायर होने के बाद मटुकनाथ को अकेलापन सता रहा है और यही वजह है कि वह अब अपनी नई जीवन संगिनी की तलाश में हैं।
प्रोफेसर मटुकनाथ ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए खुद के लिए प्रेमिका की तलाश शुरू की है, जिससे उनकी निजी जिंदगी का नया अध्याय शुरू हो सके। बता दें कि मटुकनाथ की प्रेम कहानी उनकी शिष्या जूली से शुरू हुई थी, जूली के साथ उनके रिश्ते की चर्चा न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी हुई थी, लेकिन समय के साथ दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और जूली ने मटुकनाथ का साथ छोड़ दिया।
मटुकनाथ ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा?
मटुकनाथ ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा, ‘आवश्यकता, एक पढ़े-लिखे, समझदार इकहत्तर वर्षीय बूढ़े किसान को पढ़ी -लिखी, समझदार 50-60 के बीच की बुढ़िया चाहिए। बहुत पसंद आ जाने पर उमर में ढील दी जाएगी। शर्त एक ही है कि वासना रहित प्यार के लेन-देन में सक्षम हो। प्यार, पुस्तक और यात्रा में दिलचस्पी हो पर निंदा से दूर रहे।’
मटुकनाथ ने लिखा, ‘जब भी वह किसी की चर्चा करे तो उसके गुणों की करे। सादा और स्वादिष्ट भोजन बनाने में निपुण हो। पुरुषों से सहयोग लेने की कला में पटु हो। ध्यान में दिलचस्पी हो तो कहना ही क्या! हंसमुख हो। निरर्थक बातें न करती हो। धन -लोभी न हो। सज्जनों के प्रति प्रेम और दुर्जनों के प्रति क्रोध से भरी हो। बूढ़े ने बुढ़िया से इतने गुणों की अपेक्षा इसलिए की है, क्योंकि ये गुण उसमें भी विद्यमान हैं।’
प्रोफेसर मटुकनाथ का ये फेसबुक पोस्ट खूब चर्चा में है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।