गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर के मोहम्मद अयान के अंडर-17 फुटबॉल में चयन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. अयान बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं.
लोकल 18 से बातचीत में अयान बताते हैं कि अंडर-17 में चयन के लिए वह काफी मेहनत कर रहे थे. अपोलो टायर्स और मैनचेस्टर यूनाइटेड लीजेंड के लिए पूरे देश से सिर्फ तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अयान उनमें से एक हैं.
कैसी रही यात्रा
अयान गरीब परिवार से हैं. उनके पिताजी सिलाई कर रोजी-रोटी चलाते हैं. ऐसी स्थित में भी उन्होंने अयान को कभी फुटबॉल खेलने से मना नहीं किया. अयान कहते हैं कि उन्हें पिता का पूरा सपोर्ट रहा. सारी जरूरतें पूरी करते हैं.
भाइयों ने दिखाई राह
अयान अभी 11वीं में है और जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वे फुटबॉल भी खेल रहे हैं. उनके दो बड़े भाई भी फुटबॉल प्लेयर थे. बचपन में अयान घर की छत पर फुटबॉल खेलते थे. धीरे-धीरे भाइयों ने उन्हें ग्राउंड ले जाना शुरू किया और वहीं से अयान ने बनाया फुटबॉल गेम को अपना गोल.
अब तक की उपलब्धियां
अयान बताते हैं कि इस समय वे मेन सपोर्टिंग टीम से खेल रहे हैं. उनका सिलेक्शन अपोलो टायर मैनचेस्टर यूनाइटेड लीजेंड में हुआ है. अपनी फुटबॉल यात्रा के बारे में वे कहते हैं कि उनका सिलेक्शन सबसे पहले लखनऊ में जनपद स्तरीय मैच के लिए हुआ था. उसके बाद दिल्ली में प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए चयन फिर चंडीगढ़ में नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ सिलेक्शन. अब जल्द ही लंदन जाना है इंटरनेशनल का ट्रायल देने.
Tags: Gonda news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:33 IST